सोने से बचें
अहोई अष्टमी व्रत के दौरान महिलाएं शिवजी और माता पार्वती की पूजा करती हैं। ऐसे में इस दिन पूजा संपन्न होने के बावजूद भी दिन में सोना नहीं चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से व्रत का शुभ प्राप्त नहीं होता है। ऐसे में अहोई अष्टमी व्रत के दिन हर व्रती महिला को यह बात ध्यान रखना चाहिए।न करें ये कार्य
शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार, अहोई अष्टमी के दिन मिट्टी से जुड़ा कोई भी काम करना अशुभ है। ऐसे मे इस दिन मिट्टी से जुड़े कार्य मसलन बगीचे इत्यादि में कार्य करने से परहेज करना चाहिए। इसके अलावा अहोई अष्टमी के दिन भूलकर भी व्रती महिलाओं को नुकीली वस्तुओं का प्रयोग नहीं करना चाहिए। कहा जाता है कि इस दिन सिलाई से जुड़े कार्यों को भी विराम देना चाहिए यानी इससे बचना चाहिए।न करें किसी से लड़ाई-झगड़े
अहोई अष्टमी व्रत में पवित्रता और इससे जुड़े नियमों को भी ध्यान में रखा जाता है। ऐसे में अहोई अष्टमी से जुड़े व्रत नियम के मुताबिक इस दिन किसी से भी लड़ाई-झगड़े नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से व्रत भंग हो सकता है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।