Aaj Ka Rashifal 7 January 2026: आज 7 जनवरी 2026 को माघ माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और माघ माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि रहेगी. गणेश जी को समर्पित बुधवार के दिन नवग्रहों की स्थिति की बात करें तो आज बुध ग्रह धनु राशि में, सूर्य ग्रह धनु राशि में, शनि ग्रह मीन राशि में, राहु ग्रह कुंभ राशि में, केतु ग्रह सिंह राशि में, मंगल ग्रह धनु राशि में, शुक्र ग्रह धनु राशि में और देवगुरु बृहस्पति (गुरु ग्रह) ग्रह मिथुन राशि में रहेंगे और चंद्र ग्रह सिंह राशि में विराजमान रहेंगे. ग्रह स्थिति के अनुसार सभी राशियों के लिए दिन कैसा रहने वाला है जानते हैं.
चलिए अब पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशियों के जातकों के लिए आज यानी 7 जनवरी 2026 बुधवार का दिन कैसा रहेगा.
---विज्ञापन---
मेष राशि
---विज्ञापन---
समय रहते जरूरी कार्य पूरे करें . अपनी जिम्मेदारी निभाने में सफल होंगे. आकस्मिक धन प्राप्ति हो सकती है. पेट संबंधित रोग से ग्रस्त रहेंगे. कोयला कपड़ा कागज और कारखानों के स्वामियों के लिए समय उपयुक्त है.
वृषभ राशि
अपनी शमता को पहचाने और कार्य करें, आप कर सकते है. आत्मविश्वास की कमी के कारण कोई भी कार्य या फैसला लेने में पीछे रहेंगे. संतान सुख संभव है, यात्रा निरस्त होगी.
मिथुन राशि
आप क्यों दुसरे के मामलों में दखल देते है. अपने अधीकरियों से विवाद करना आप के लिए नुकसान दायक होगा. कारोबार में अनचाही अड़चनो से मन खिन्न रहेगा. लोह व्यवसाईयों के लिए समय मध्यम है.
कर्क राशि
सोचे कार्य समय पर पूरे होंगे. कार्यस्थल पर अनुकूल वातावरण मिलेगा. अधिकारी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. निजी कार्य में दुसरों को प्रवेश न दें. विदेश जाने के योग हैं. अध्यन में रूचि कम ही रहेगी.
सिंह राशि
आकस्मिक आए कार्यों की अधिकता से व्यस्त रहेंगे. संतो का सानिध्य प्राप्त होगा. मकान की मरम्मत पर धन लगेगा. विवाह योग्य जातकों के लिए समय उपयुक्त है. पारिवारिक रीति-रिवाजों को करने के लिए धन लगेगा.
कन्या राशि
मनमर्जी न करें. हालात को समझे फिर फैसले करें. संतान के व्यवहार से पारिवारिक माहौल बिगड़ सकता है. नए काम के मिलने से उत्साहित रहेंगे. अध्ययन में आ रही परेशानी दूर होगी.
तुला राशि
किसी के बहकावे में आकर बना काम बिगाड़ लेंगे. राजीनीति से जुड़े लोगों के लिए समय संघर्षपूर्ण है. धन का दुरूपयोग न करें. जीवनसाथी का साथ आगे बढ़ने में मदद करेगा. यात्रा हो सकती है.
वृश्चिक राशि
व्यवसाय में आर्थिक तंगी का सामना करना पढ़ेगा. विरोधी आप को निचा दिखाने का हर संभव प्रयास करेंगे. जो लोग कभी आप को अपना आदर्श मानते थे, वे ही आज आप के किये कार्यों में खामी निकालेंगे.
धनु राशि
समय अनुकूल है, जितना पैसा कमा सकते है कमा लो. आजीविका के साधनों में कमी आएगी. भूमि संबंधित किये निवेश से लाभ होगा. बुजूर्गों के स्वास्थ में कमी आएगी. यात्रा आनंदप्रद रहेगी.
मकर राशि
समय के साथ हो रहे बदलाव के कारण तनाव बढ़ेगा. कई महत्वपूर्ण कार्य रुकने के कारण परेशानी बढ़ सकती है. परिवार में हो रही अनदेखी से नाराज रहेंगे. संतान का साथ मन को उत्साहित करेगा.
कुंभ राशि
जिन लोगों से आप ने वादा किया था वह निभाने का वक्त आ गया है. पारिवारिक कार्यक्रमों में बड़ा खर्च होगा. अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए फिजूल खर्च होगा. कान से संबंधित पीड़ा संभव है.
मीन राशि
राजनिति में आने का मन हो रहा है. जो भी करें विचार और गहन चिंतन के बाद निर्णय लें. पारिवारिक जनों से मनमुटाव होगा. मांगलिक कार्यों पर धन खर्च होगा. वाहन मशीनरी का प्रयोग सतर्कता से करें.
ये भी पढ़ें - Vastu Shastra: रोज की इन गलतियों के कारण लगता है वास्तु दोष, बुरी आदतों से बिगड़ सकता है भाग्य
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.