Aaj Ka Rashifal 30 December 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 30 दिसंबर 2025 को पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि रहेगी. आज पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा. आज नक्षत्र का बात करें तो रेवती नक्षत्र, अश्विनी नक्षत्र रहेगा. परिघ योग, शिव योग, विडाल योग, रवि योग, आडल योग और कौलव करण, तैतिल करण और गर करण का संयोग बन रहा है. नवग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य ग्रह धनु राशि में, चंद्र ग्रह मेष राशि में मंगल ग्रह धनु राशि, बुध ग्रह धनु राशि में, गुरु ग्रह मिथुन राशि में, शुक्र ग्रह धनु राशि में, शनि ग्रह मीन राशि में, राहु ग्रह कुंभ राशि में और केतु ग्रह सिंह राशि में विराजमान रहेंगे. आइये पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशि के जातकों के लिए आज यानी 30 दिसंबर 2025 का दिन कैसा रहेगा?
मेष राशि
---विज्ञापन---
आज खान-पान पर नियंत्रण जरूरी है. व्यर्थ के दिखाओ से दूर रहें. मानसिक शांति की तलाश में रहेगे. संतान के विवाह में विलंब से चिंता हो सकती है.न्यायालयीन कार्य आज पूरे भी हो सकते हैं. व्यवसाय में कोशिशों के बावजूद मंदी रहेगी.
---विज्ञापन---
वृषभ राशि
काम की अधिकता रहेगी. नौकरी में मन चाहा स्थानांतरण व पदोन्नति के भी योग बन रहे हैं. आर्थिक निवेश सोच-समझकर कार्य करें. पारिवारिक कार्यों में आप की पूछ परख बढ़ेगी.
मिथुन राशि
आज आपको पत्नी से सहयोग व समर्थन मिलेगा. व्यवसाय में उन्नति संभव है. कारोबार में कुछ नवीन योजनाएं बनेंगी. आपके द्वारा लिए गए निर्णय गलत साबित होंगे.
कर्क राशि
सामाजिक आयोजनों में आप की प्रशंसा होगी. व्यापार, व्यवसाय में लाभदायक सौदे आत्मबल बढ़ाएंगे. आज साहस, पराक्रम बढ़ेगा. धर्म ग्रंथों के पठन-पाठन में अभिरुचि बढ़ेगी.
सिंह राशि
आप बहूत जल्दी दूसरों के विश्वास में आ जाते हैं, सतर्क रहें. विपरीत परिस्थितियों से दृढ़ता से सामना कर सकेंगे. व्यापार में परेशानियों का अंत होगा. प्रेम प्रसंग के योग है. उधार लिया पैस कैसे चुकाएंगे इसी सोच से परेशान रहेंगे.
कन्या राशि
आप की दिनचर्या में आए बदलाव से निजी कार्य प्रभावित होंगे. परिवार में मांगलिक अवसर आएंगे. व्यवसाय में लाभ के योग बन रहे हैं. नौकरों पर नजर रखें.
तुला राशि
आज रुका धन मिलने से धन संग्रह बढ़ेगा. आत्मविश्वास के बल-बूते पर आगे बढ़ेंगे. पारिवारिक सुख-संतोष बना रहेगा. मनोरंजन के कार्यों में रुचि बढ़ेगी. आज अपनी वस्तुएं संभालकर रखें.
वृश्चिक राशि
अपने स्वास्थ के प्रति आप कितने लापरवाह है. किसी नए व्यापार में निवेश करने के योग हैं. आज विद्वानों के साथ रहने का अवसर मिलेगा. लाभदायक सौदे होंगे. प्रसिद्धि मिलेगी
धनु राशि
अपने संबंधों के प्रति आप लापरवाही कर रहे हैं. व्यवसाय में विकास की योजनाएं बन सकती हैं. आर्थिक अनुकूलता रहने से सुख-साधन बढ़ेंगे. निजी जीवन में भागदौड़ के बाद सफलता की संभावना है.आप के लिए शनीदेव की आरधना लाभदायक रहेगी.
मकर राशि
नौकरी में बदलाव चाहते है पर फैसला लेने में अस्मन्जस्य की स्थित्ति रहेगी. साहित्य पठन में रुचि बढ़ेगी. संतान के भविष्य की चिंता रहेगी. कारोबार में सोच-समझकर लिए गए निर्णय शुभ फल देंगे.
कुंभ राशि
समय का सदुपयोग करें. अपनी संगत बदलें. दुसरों की उन्नती से दुखी न हो आप मेहनत करें और संकुचित मानसिकता बदलें. व्यापार में हर किसी पर विश्वास न करें. अपनों से प्रतिस्पर्धा से बचें. कानूनी विवाद पक्ष में हल होंगे.
मीन राशि
समय पर काम न होने से मन अशांत रहेगा. कलात्मक कार्यों का प्रतिफल मिलेगा. व्यापारिक नवीन योजनाएं बनेंगी. निर्माण कार्य में सुधार होगा. जीवनसाथी की भावनाओं का अपमान करने से बचें.वैवाहिक जीवन में तनाव रहेगा.
ये भी पढ़ें – Astro Tips: कैसा होता है गिरे हुए पैसे मिलना? उठाने से पहले जरूर जानें ये बातें, मिलते हैं अहम संकेत
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।