Aaj Ka Rashifal 29th October: इनकी होगी तरक्की तो इन्हें होगा आर्थिक लाभ, मेष से मीन तक यहां जानें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल
Aaj Ka Rashifal 29th October 2022: आज दिनांक 29 अक्टूबर और दिन शनिवार (Shaniwar Ka Rashifal) है। जानिए ज्योतिषाचार्य दीपा शर्मा से आज का दिन सभी 12 राशियों (Zodiac Sign) के लिए कैसा रहेगा ? किसे खुशियां मिलेंगी और किस राशि वाले को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है ?
कुल 12 राशियां होरोस्कोप (Horoscope) होती है और हर व्यक्ति की राशि अलग-अलग होती है। अगर आपको अपनी राशि का पता है तो उसकी मदद से आप इस पोस्ट के जरिए जान सकते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा ?
दरअसल ज्योतिष (Astrology) में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती है। यानी आपके लिए आज का दिन शुभ, सामान्य या फिर खराब। आप यहां अपनी राशि के अनुसार आज का अपना राशिफल (Rashifal) जान सकते हैं और बताए गए सुझावों को अपनाकर अपने दिन को खास बना सकते हैं।
मेष राशि (Aries)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप परिवार के किसी सदस्य के मांगलिक आदि कार्यों के कारण व्यस्त रहेंगे। मामा पक्ष से आपको धन प्राप्ति के योग बनते दिख रहे है। नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई उच्च पद प्राप्त हो सकता है। आपको किसी से भी बातचीत सोच विचार कर करनी होगी। जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं,उनको अपने कार्य द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- लाल
वृषभ राशि (Taurus)
आज का दिन आपकी सुख व समृद्धि में वृद्धि लेकर आएगा। आपके परिवार का माहौल सुखमय रहेगा। आप किसी नई योजना में धन लगाने में सोच विचार करेंगे और आपको उसका लाभ भी मिल सकता है। कोई मन की इच्छा पूरी होने के कारण आप प्रसन्न रहेंगे। आपको नौकर चाकरों का भी भरपूर सुख मिलता दिख रहा है। सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को महिला मित्रों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह उनके कार्य में रुकावट डालने की कोशिश करेंगे।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- हरा
मिथुन राशि (Gemini)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आप अपने आलस्य को त्यागकर सक्रिय रहेंगे और अपने रुके हुए कार्य को भी आसानी से पूरा कर पाएंगे, लेकिन आपका सुंदर वस्त्रों व अन्य किसी चीज पर मन आ सकता है, जिसकी खरीदारी भी आप करेंगे, लेकिन आपको अपने खान-पान की आदत में सुधार लाना होगा। आपको सिर दर्द,बदन दर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोग अधिकारियों के व्यवहार से परेशान रहेंगे।
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- सफेद
कर्क राशि (Cancer)
सायंकाल से लेकर रात्रि तक आपको कोई विदेश में रह रहे परिजन से खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे,जिसका आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा। माता-पिता से आप अपने मन की कुछ समस्याओं को साझा करेंगे,जिनसे आपका मानसिक बोझ भी कम होगा। आपको किसी मित्र की मदद के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है।
शुभ अंक- 4
शुभ रंग- ग्रे
सिंह राशि (Leo)
आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सफल रहेंगे, पिताजी को कोई शारीरिक कष्ट सकता है,जो आपकी परेशानी का कारण बनेगा। आपको थकान के कारण सिर दर्द,बुखार आदि हो सकता है।आज आपके घर कोई मांगलिक और धार्मिक कार्यक्रम हो सकता है,जिसमें आप व्यस्त रहेंगे और परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आमदनी के नए नए स्त्रोत मिलेंगे।
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- मेहरून
कन्या राशि (Virgo)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको किसी भी परिस्थिति में विरोध करने से बचना होगा, नहीं तो आप किसी बनते हुए काम को बिगाड़ कर रख देंगे। विद्यार्थियों को अपने मित्रों के साथ खाली बैठकर समय व्यतीत करने से अच्छा है कि वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाएं, तभी वह परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे।
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- संतरी
तुला राशि (Libra)
आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के प्रेम में डूबे नजर आएंगे। माता से आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है। यदि ऐसा हो,तो आपको वाणी की मधुरता को बनाए रखना बेहतर रहेगा। जो लोग आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतित थे,तो उनकी चिंता आज समाप्त होगी, क्योंकि उन्हें उनका उधार दिया हुआ धन वापस प्राप्त हो सकता है।
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- पीला
वृश्चिक राशि (Scorpio)
यदि आप संतान को किसी नए कोर्स में दाखिला दिलाना चाहते हैं,तो आपकी वह इच्छा भी पूरी होगी। आप माता-पिता के आशीर्वाद से लेकर यदि किसी कार्य को करेंगे,तो उसमें आप सफलता अवश्य हासिल करेंगे,जो लोग ऑनलाइन व्यवसाय करते हैं,उन्हें कोई भी आर्डर सोच विचारकर लेना होगा,नहीं तो वह उनके लिए कोई परेशानी बन सकता है। आपको धोखा मिलने के कारण आप परेशान रहेंगे।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- सफेद
धनु राशि (Sagittarius)
सायंकाल से लेकर रात्रि तक आपको कुछ महान पुरुषों के दर्शन का लाभ मिलेगा व आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना होगा, क्योंकि आपको कोई सिरदर्द,बुखार,पेट दर्द आदि जेसी समस्या हो सकती है। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ नई योजनाओं को लागू करना पड़े, तो उसमें आपको अपने ऊपर निर्भर नहीं रहना है व अपनी बुद्धि का प्रयोग करके ही कोई फैसला लेना बेहतर रहेगा।
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- केसरिया
मकर राशि (Capricorn)
आपको ससुराल पक्ष से धन लाभ मिलता दिख रहा है,जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। विद्यार्थी गुरुओं के प्रति निष्ठा भाव व भक्ति में डुबे नजर आएंगे। आपकी कोई लंबे समय से चली आ रही लेन देन की समस्या समाप्त होगी,जो लोग नौकरी बदलना चाहते हैं, उन्हें कोई बेहतर अवसर हाथ लगेगा और पहले से अधिक धन कमाने में कामयाब रहेंगे। परिवार में चल रही कलह समाप्त होगी।
शुभ अंक- 5
शुभ रंग- ब्राउन
कुंभ राशि (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है,क्योंकि उसके ऊपर कुछ जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा,जिसे पूरी करने के लिए आप पूरी मेहनत करेंगे और उसमें सफल भी अवश्य होंगे। जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो,तो आपको चुप रहना बेहतर रहेगा। आपको संतान से किसी भी मुद्दे पर बातचीत करते समय क्रोध नहीं दिखाना है, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकता है।
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- नीला
मीन राशि (Pisces)
आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। आपके घर किसी मित्र व रिश्तेदार का आगमन हो सकता है, जिससे परिवार के सभी सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। संपत्ति से संबंधित आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी,लेकिन आपको किसी व्यक्ति के कहने में आकर अपने धन का निवेश सोच विचारकर करना होगा, नहीं तो आपका वह धन फंस सकता है। विदेश से आयात निर्यात का व्यवसाय कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिले।
शुभ अंक- 4
शुभ रंग- आसमानी
Instagram: @astrologer_deepa_sharma
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.