Aaj Ka Rashifal 28 December 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 28 दिसंबर 2025 को पौष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और नवमी तिथि रहेगी. नवग्रहों की स्थिति की बात करें तो केतु ग्रह सिंह राशि में, बुध ग्रह वृश्चिक राशि में, देवगुरु बृहस्पति ग्रह मिथुन राशि में और राहु ग्रह कुंभ राशि में रहेंगे, जबकि सूर्य ग्रह, मंगल ग्रह और शुक्र ग्रह धनु राशि में रहेंगे. वहीं, शनि ग्रह और चंद्र ग्रह दिन के अंत तक मीन राशि में रहने वाले हैं.
इसके अलावा आज उत्तरभाद्रपदा नक्षत्र, रेवती नक्षत्र, वरीयान योग, परिघ योग, आडल योग, विडाल योग, बव करण, बालव करण और कौलव करण का निर्माण हो रहा है. चलिए अब पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशियों के जातकों के लिए आज यानी 28 दिसंबर 2025 का दिन कैसा रहेगा.
---विज्ञापन---
मेष राशि:
आज आपके यश व कीर्ति में वृद्धि होगी. साथ ही कारोबार में लाभ होना संभव है. यदि आज आप अपने व्यवहार में नम्रता लाएंगे तो अच्छा रहेगा. दिन खत्म होने से पहले मेष राशि के जातकों को वाहन सुख मिल सकता है.
---विज्ञापन---
वृषभ राशि:
दिन की शुरुआत शुभ संकल्पों से होगी. हालांकि, नए कारोबार में लाभ होने की आशंका कम है. युवा वर्ग अपने करियर को लेकर निराश न हों, जल्द समय बदलेगा. आज आपकी कुंडली में नए आवास के योग बन रहे हैं.
मिथुन राशि:
अपने आप पर विश्वास रखें और गलती से भी कोई काम दूसरों के भरोसे न छोड़ें. इसके अलावा आज आलस न दिखाएं, नहीं तो किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं.
कर्क राशि:
दिनभर कार्यस्थल में स्थिति आपके पक्ष में रहेगी. साथ ही सहकर्मियों से चल रहे विवाद शांत होंगे. हालांकि, परिवार के बुजुर्गों को स्वास्थ्य समस्या होगी. आज आपके घर में शांति रहेगी.
सिंह राशि:
यदि आपने अपने पराए में फर्क नहीं समझा तो मुश्किल में फंस सकते हैं. इसके अलावा आज बोलने से पहले विचार करें. आज किसी दूर के मित्र से मुलाकात होगी, जो फायदेमंद साबित होगी.
कन्या राशि:
यदि आपने अपने काम के तरीके में सुधार नहीं किया तो मुश्किल में फंस सकते हैं. आज आपको धन लाभ होगा. साथ ही स्वास्थ्य ठीक रहेगा. इसके अलावा कारोबार में चल रहे विवाद शांत होंगे.
तुला राशि:
सोच के परे कार्य होने से परेशान रहेंगे. हालांकि, लाभ कमाने के अवसर प्राप्त होंगे. कार्यस्थल का वातावरण नौकरीपेशा जातकों के पक्ष में रहेगा.
वृश्चिक राशि:
नौकरी में अशांति का वातावरण बनने के योग हैं, इसलिए सावधान रहें. इसके अलावा स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. आज आप फिजूल में पैसे खर्च कर सकते हैं. दिन खत्म होने से पहले किसी अपने से धोखा मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- Shadashtak Drishti Yog 2026: 31 जनवरी से इन 4 राशियों को कई मामलों में मिलेगी सफलता, 2 बार बनेगा षडाष्टक दृष्टि योग
धनु राशि:
आज आप कम बोलें और शत्रुओं से दूर रहें. यदि आपने बाहरी विवादों का असर परिवार पर होने दिया तो मुश्किल में फंस सकते हैं. हालांकि, वैवाहिक जीवन में शांति रहेगी और मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
मकर राशि:
दिन की शुरुआत आनंददायक होगी. आज आपके शत्रु परास्त होंगे. दिन खत्म होने से पहले यात्रा पर जाने का प्लान बनेगा. हालांकि, आज आप किसी रोग से ग्रसित हो सकते हैं.
कुंभ राशि:
समय के साथ अपने आचार-विचार में बदलाव नहीं किया तो मुश्किल में फंस सकते हैं. हालांकि, आज आपको धन लाभ के अवसर मिलेंगे, लेकिन स्वास्थ्य कमजोर रहेगा.
मीन राशि:
आज का दिन चिंताजनक रहेगा. साथ ही मानसिक पीड़ा आपके ऊपर हावी रहेगी. हालांकि, आर्थिक निवेश से लाभ होने की संभावना है. इसके अलावा संतान के स्वास्थ्य में सुधार होगा.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.