Aaj Ka Rashifal 26 January 2026: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 26 जनवरी 2026 को माघ माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और नवमी तिथि रहेगी. साथ ही भीष्म अष्टमी, मासिक दुर्गाष्टमी और माघ गुप्त नवरात्रि का आठवां दिन (मां बगलामुखी को समर्पित) भी है. इसके अलावा अश्विनी नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, साध्य योग, शुभ योग, आडल योग, विष्टि करण, बव करण और बालव करण रहेगा. नवग्रहों की बात करें तो राहु कुंभ राशि में, केतु सिंह राशि में, शनि मीन राशि में, चंद्र मेष राशि में और देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में रहेंगे, जबकि सूर्य ग्रह, मंगल ग्रह, बुध ग्रह और शुक्र की मकर राशि में महायुति बनी हुई है.
आइए अब पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि 26 जनवरी 2026, शिव जी को समर्पित सोमवार का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा.
---विज्ञापन---
मेष राशि:
आज कार्यक्षेत्र में भागदौड़ रहेगी. साथ ही बिना सोचे-समझे किए गए निवेश से धन हानि होना संभव है. दिन खत्म होने से पहले परिजनों के साथ यात्रा पर जा सकते हैं, जिस दौरान व्यय में वृद्धि होगी.
---विज्ञापन---
वृषभ राशि:
कारोबार में नए अनुबंध आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे. दिन खत्म होने से पहले बकाया की वसूली होगी. साथ ही रुके कार्यों में गति आएगी. वृषभ राशि वालों को आज संतान की चिंता रहेगी.
मिथुन राशि:
समय से पहले और भाग्य से ज्यादा किसी को नहीं मिलता है, इसलिए अपनी बारी का इंतजार करें. आज आपकी कार्यपद्धति में सुधार होगा. साथ ही नई योजना से लाभ मिलेगा.
कर्क राशि:
आज आपको आपके शत्रु कष्ट देंगे. हालांकि, आपकी तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी. आज कुछ कार्यों में गति आ सकती है. इसके अलावा आर्थिक लाभ होगा.
सिंह राशि:
पिता के व्यवहार से दुखी व नाराज रहेंगे. इसके अलावा चोट लगने व घर में चोरी होने की संभावना है. 26 जनवरी 2026 को लाभ के अवसर आपके हाथ से निकल जाएंगे.
कन्या राशि:
आज की गई यात्रा लाभकारी रहेगी. साथ ही गृहस्थ सुख मिलेगा. इसके अलावा राजकीय सहयोग मिलने की संभावना है. हालांकि, चोरी आदि से हानि आज कन्या राशि वालों को हो सकती है.
तुला राशि:
निजी जीवन को लेकर तनाव में रहेंगे. कारोबारियों और नौकरीपेशा जातकों को आज लाभ प्राप्त होगा. साथ ही बेरोजगारी दूर होगी. आज निवेश से भी लाभ होना संभव है.
ये भी पढ़ें- Video: ग्रहों के अशुभ प्रभाव से कमजोर रहेगी इस राशि वालों की आर्थिक स्थिति, 31 मई तक प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने से बचें
वृश्चिक राशि:
आज आपका अपनी बहनों से विवाद होगा. हालांकि, बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. दिन खत्म होने से पहले स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. निवेश से आज 26 जनवरी 2026 को लाभ होना संभव है.
धनु राशि:
आपके क्रोधी व्यवहार से कुछ कार्य बिगड़ सकते हैं. दिन खत्म होने से पहले धनु राशि वालों को दु:खद समाचार मिल सकता है. आज आप जोखिमभरा कार्य करने से बचें.
मकर राशि:
किसी जरूरी कार्य की पूर्णता से मन में उत्साह व प्रसन्नता रहेगी. इसके अलावा प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. आज किए गए बौद्धिक कार्य सफल होंगे.
कुंभ राशि:
संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार आज आपको मिलेगा. जरूरी कार्य के सिद्धी होने से कुंभ राशि वालों का आत्मसम्मान बढ़ेगा. साथ ही व्यवसायिक शत्रु परास्त होंगे. हालांकि, दिनभर आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा.
मीन राशि:
आज आप अपने अधिकारों का गलत प्रयोग न करें. संतान के लिए की गई यात्रा सफल होगी. विवाहित जातकों को जीवनसाथी की चिंता रहेगी. बेरोजगारों को आज रोजगार मिल सकता है. दिन खत्म होने से पहले निवेश करना शुभ रहेगा.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.