Aaj Ka Rashifal 22 January 2026: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 22 जनवरी 2026 को माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. साथ ही वणिज करण, विष्टि करण, बव करण, शतभिषा नक्षत्र, पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, वरीयान योग और परिघ योग रहेगा. इसके अलावा आज देशभर में गणेश जयंती का पर्व मनाया जा रहा है, जिसे गौरी गणेश चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. इसी के साथ माघ गुप्त नवरात्रि का चौथा दिन भी आज ही है, जो कि मां भुवनेश्वरी को समर्पित है.
9 ग्रहों की स्थिति की बात करें तो राहु ग्रह और चंद्र ग्रह कुंभ राशि में, केतु ग्रह सिंह राशि में, शनि ग्रह मीन राशि में, देवगुरु बृहस्पति ग्रह मिथुन राशि में रहेंगे, जबकि सूर्य ग्रह, मंगल ग्रह, बुध ग्रह और शुक्र ग्रह मकर राशि में रहेंगे. चलिए पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं 22 जनवरी 2026, विष्णु जी को समर्पित गुरुवार के मेष से लेकर मीन राशि वालों के राशिफल के बारे में.
---विज्ञापन---
मेष राशि:
आज मेष राशि वालों को स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. साथ ही बौद्धिक कार्य सफल होंगे. यदि आज आप राजनीति में अपना हुनर आजमाएंगे तो सफलता मिलेगी.
---विज्ञापन---
वृषभ राशि:
अपने मन के राज हर किसी को न बताएं. इससे लोग आपका मजाक बना सकते हैं. आज आपको राजकीय कष्ट मिलना संभव है. दिनभर स्वास्थ्य का ध्यान रखें और विवाद से बचें.
मिथुन राशि:
विवाह करने के लिए किए गए प्रयास सफल रहेंगे, लेकिन मन में स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. आज आपको गृहस्थ सुख भी मिलेगा. इसके अलावा कार्यस्थल पर अनुकूल माहौल रहेगा.
कर्क राशि:
आपकी कार्यशैली से अधिकारी प्रभावित होंगे. आज आपको निवेश से लाभ होगा, लेकिन ऐश्वर्य पर व्यय होगा. दिन खत्म होने से पहले शुभ समाचार मिलेंगे. आज की गई व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी.
सिंह राशि:
व्यावसायिक यात्रा से लाभ होगा, लेकिन कोई कीमती सामान चोरी हो सकता है. छात्रों को प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. दिनभर आप किसी बात को लेकर चिंता में रहेंगे.
कन्या राशि:
अपने खर्च पर नियंत्रण रखें और जोखिमभरे कार्य को टालें. आज किसी से भी विवाद करने से बचें. दिन खत्म होने से पहले अचानक हानि होना संभव है.
तुला राशि:
नौकरी में बदलाव और पदोन्नति होगी. कारोबारियों को नए अनुबंध में सफलता मिलेगी. दिन खत्म होने से पहले बकाया की वसूली होगी. आज की गई यात्रा सफल रहेगी. हालांकि, अधिक श्रम के कारण स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है.
वृश्चिक राशि:
निवेश करने में आज जल्दबाजी न करें. साथ ही किसी की देखा-देखी न करें. स्वविवेक से कार्य करें. कारोबार में नई योजना बनेगी. कार्यशैली में परिवर्तन से नौकरीपेशा जातकों को लाभ होगा.
ये भी पढ़ें- Ganesh Jayanti 2026: आज है गणेश जयंती, जानें चंद्रोदय से लेकर शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
धनु राशि:
किसी को नीचा दिखाने की बजाय स्वयं को ऊपर उठाने का प्रयास करें. आज आपकी तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी. साथ ही राजकीय बाधा दूर होगी. इसके अलावा निवेश से लाभ होगा. आज आपको घर-परिवार की चिंता रहेगी.
मकर राशि:
समाज में आपकी कीर्ति फैलेगी. दिनभर वाहन-मशीनरी और अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें. साथ ही किसी से भी विवाद न करें. उम्मीद है कि आज का दिन आपको कई तरह के अनुभव कराएगा.
कुंभ राशि:
कार्यक्षेत्र के तनाव को निजी जीवन पर हावी न होने दें. गलतफहमी की वजह से कुंभ राशि वालों के आज 22 जनवरी 2026 को रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है. आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. साथ ही धर्म में आस्था बढ़ेगी.
मीन राशि:
पिता के साथ तालमेल में कमी रहेगी. पुरानी संपत्ति से लाभ होगा. आज चोरी आदि से हानि होना संभव है, इसलिए सतर्क रहें. आज आपको परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.