Aaj Ka Rashifal 18 February 2024 in Hindi: ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति अपनी कुंडली में ग्रहों के चाल को देखकर आने वाले कल का पता कर सकते हैं। किसी भी इंसान के जीवन में कब क्या हो सकता है और कितने समय तक अच्छा या बुरा समय रहने वाला है? इसका पता राशिफल के बारे में जानकर किया जा सकता है।
आज यानी 18 फरवरी को आपका दिन कैसा रहने वाला है? आप किन उपायों को अपना सकते हैं? इसके बारे में ज्योतिर्विद डॉ. संजीव शर्मा ने बताया है, आइए आज का राशिफल और उपाय जानते हैं।
मेष राशि
अगर आप शिक्षा के कार्य से संबंध रखते हैं तो आपकी शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में चल रहे प्रयास सार्थक होंगे। आपके जीवन का आध्यात्मिक पहलू जागेगा। सुबह सुंदरकांड का पाठ करें और बंदर को गुड़ चना अथवा केला खिला दें।
वृषभ राशि
पारिवारिक व व्यावसायिक कर्म से जीवन में तनाव रह सकता है अतः बुद्धि से कार्य करें और किसी भी चीज को ज्यादा दिल से ना लगा कर रखें। सुबह पक्षियों को दाना खिला दें और किसी गरीब को आटा दान करें।
मिथुन राशि
किसी परिचित या रिश्तेदार से उपहार अथवा सम्मान में वृद्धि होगी। व्यावसायिक जीवन में सफलता मिलेगी और शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा। सुबह गाय को हरा चारा खिला दें और सूर्य को जल चढ़ा दें।
कर्क राशि
भावुकता के कारण परेशान ना हो दिल के साथ-साथ दिमाग का भी सहारा लें। परिवार के किसी सदस्य की बीमारी के कारण तनाव रह सकता है। सुबह जल में हल्दी में चावल दाल करके सूर्य को जल चढ़ा दें और सूर्य के बीज मंत्र का जाप करें।
सिंह राशि
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा और उत्साह में वृद्धि होगी। किसी समारोह में मुख्य अतिथि बनकर भाग ले सकते हैं। सुबह सूर्य को जल दें। लंबी यात्रा के योग बन सकते हैं।
कन्या राशि
यह समय शोध कार्य के लिए बहुत उत्तम है व्यावसायिक जीवन में सफलता मिलेगी। घर परिवार में माहौल अच्छा रहेगा। सुबह गाय को हरा चारा खिला दें और बुद्धदेव के बीज मंत्र का जाप करें।
तुला राशि
घर की आवश्यक वस्तुओं के लिए खरीदारी कर सकते हैं तो ऐसा लगेगा कि आपका खर्चा ज्यादा हो रहा है। जीवनसाथी के साथ सहयोग करें अन्यथा तनाव का सामना करना पड़ सकता है। सुबह किसी छोटी बच्ची को भोजन कर दें और गरीब को चावल अथवा चीनी का दान करें।
वृश्चिक राशि
संतान अथवा शिक्षा के कारण चिंतित रहेंगे तथा व्यर्थ की भाग दौड़ भी रह सकती है। अगर आप विद्यार्थी हैं तो आप अपनी शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति करेंगे। सुबह चंद्रमा के बीज मंत्र का जाप करें और किसी गरीब को चावल अथवा चीनी का दान करें।
धनु राशि
स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। वैसे परिवार में किसी रिश्तेदार अथवा मित्र के आने से माहौल खुशनुमा रहेगा। परिवार के किसी सदस्य की सफलता की अच्छी खबर मिलने से आपका मन प्रसन्न होगा। सुबह गाय को 4 आटे की रोटी में हल्दी लगा कर दें। बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें।
मकर राशि
जमीन अथवा मकान की खरीदने को लेकर मन तनाव में रह सकता है अतः इस तरीके किसी भी फैसले को आप थोड़ा सा लंबित करें। बिना वजह की चीजों में अपने मन को परेशान ना करें। सुबह कुत्तों को भोजन कर दें और शनिदेव के बीज मंत्र का जाप करें।
कुंभ राशि
निजी संबंधों को सुधारने के लिए अपने जीवनसाथी से प्रेम का दिखावा अवश्य करें। कभी-कभी आप मन की बात किसी से शेयर नहीं करते अतः ऐसा ना करें। सुबह किसी गरीब को भोजन कर दे और शाम को शनिदेव के मंदिर जाकर तेल का दीया जला दें।
मीन राशि
शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में चल रहे प्रयास सार्थक होंगे। अगर आप शोध कार्यों से जुड़े हैं तो आपको सफलता मिलेगी। माता-पिता का आशीर्वाद लेकर घर से बाहर निकले। शुभम बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें और गाय को भोजन करा दें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।
News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।