Aaj Ka Rashifal 18 December 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 18 दिसंबर 2025 को पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रहेगी. साथ ही विष्टि करण, शकुनि करण, चतुष्पाद करण, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, धृति योग और शूल योग का निर्माण हो रहा है. नवग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य ग्रह धनु राशि में, चंद्र ग्रह वृश्चिक राशि में, मंगल ग्रह धनु राशि में, बुध ग्रह वृश्चिक राशि में, गुरु ग्रह मिथुन राशि में, शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि में, शनि ग्रह मीन राशि में, राहु ग्रह कुंभ राशि में और केतु ग्रह सिंह राशि में विराजमान रहेंगे. आइए अब पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशि के जातकों के लिए आज यानी 18 दिसंबर 2025, विष्णु जी और देवगुरु बृहस्पति ग्रह को समर्पित गुरुवार का दिन कैसा रहेगा.
मेष राशि:-
आज का दिन आलस्य तथा थकान में बीतेगा. हालांकि, धार्मिक यात्रा पर जाने की संभावना है. यदि आज आपने अपने क्रोध व वाणी पर संयम नहीं रखा तो किसी बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं. इसके अलावा अनैतिक कृत्यों से दूर रहना ही अच्छा रहेगा.
---विज्ञापन---
वृषभ राशि:-
आज के दिन सरकार-विरोधी प्रवृत्तियों के कारण आप परेशान होंगे. इसके अलावा खर्चा भी अच्छा-खासा हो सकता है. जिन लोगों का खुद का व्यापार है, उन्हें अपने काम में वृद्धि देखने को मिलेगी.
---विज्ञापन---
मिथुन राशि:-
संतान के प्रति चिंता रहने से मिथुन राशि वालों के मन में व्यग्रता रहेगी. प्रवास की संभावना है तो उसे टालना ही अच्छा रहेगा. आज आपका घर के सदस्यों के साथ मन-मुटाव हो सकता है, इसलिए सतर्क रहें.
कर्क राशि:-
मानसिक बेचैनी और वैचारिक उथल-पुथल के कारण महत्वपूर्ण निर्णय लेने में कर्क राशि वालों को परेशानी होगी. हालांकि, इसका असर आर्थिक और करियर से संबंधित मामलों पर पड़ सकता है.
सिंह राशि:-
पति-पत्नी के संबंधों में आत्मीयता बढ़ेगी. सिंह राशि के जातक व्यवसाय में अच्छे परिणाम हासिल करने के लिए कुछ परिवर्तन कर सकते हैं. हालांकि, आज आप बच्चे या परिवार के किसी सदस्य की वजह से चिंतित रहेंगे.
कन्या राशि:-
बच्चों से संबंधित एक अच्छी खबर कन्या राशि के जातकों को सुनने को मिल सकती है. इसके अलावा मुसीबतें आपसे बहुत दूर रहेंगी. यदि आज आप कोई बड़ा लेन-देन करने जा रहे हैं, तो उसमें बड़ों की सलाह जरूर लें.
तुला राशि:-
अपनी उपलब्धियों पर खुद ही पानी फेरने जैसी स्थिति निर्मित होगी, इसलिए सावधान रहें. दिन खत्म होने से पहले तुला राशि वालों के अंदर कुछ नया करने की अथवा बड़ा उद्यम शुरू करने की इच्छा जागृत होगी.
ये भी पढ़ें- Guru Gochar Rashifal 2026: 30 जनवरी को गुरु बृहस्पति करेंगे गोचर, इन 3 राशियों की खुशियों पर लगेगा ग्रहण
वृश्चिक राशि:-
विवाहित जातकों को वैवाहिक सुखों में कमी देखने को मिलेगी, जिस कारण मतभेद होंगे. हालांकि, आज मन से किए गए हर कार्य में सफलता मिलेगी. इसके अलावा दिन खत्म होने से पहले कोई अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है. आज आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी.
धनु राशि:-
आज का दिन आपके लिए शुभ है. व्यापारियों पर अधिकारी खुश रहेंगे. वहीं, नौकरी करने वालों के पदोन्नति का योग है. इसके अलावा परिवार में मैत्रीपूर्ण वातावरण रहेगा.
मकर राशि:-
आज का दिन मकर राशि वालों के लिए आनंद व उल्लास से भरा हुआ होगा. आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा होगा. इसके अलावा आज किए गए हर कार्य में सफलता मिलेगी. दिन खत्म होने तक घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा.
कुंभ राशि:-
आज के दिन अच्छे समाचार कुंभ राशि के जातकों को सुनने को मिल सकते हैं. यदि आज आप नकारात्मक विचारों को अपने मन में आने नहीं देंगे तो अच्छा रहेगा. इसके अलावा किसी से वाद-विवाद या झगड़े में उलझना आपके लिए ठीक नहीं रहेगा.
मीन राशि:-
आज बिना सोचे-समझे कोई निर्णय न लें, नहीं तो मुश्किल में फंस सकते हैं. इसके अलावा किसी के साथ गलतफहमी पैदा हो सकती है. हालांकि, आज आपका स्वास्थ्य नरम-गरम रहेगा. दिन खत्म होने से पहले आंखों में तकलीफ हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Aries Arthik Yearly Horoscope 2026: नए साल में मेष राशि वालों को लाभ होगा या रहेगी पैसों की कमी? जानें आर्थिक राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.