Aaj Ka Rashifal 16 December 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 16 दिसंबर 2025 को पौष माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि और त्रयोदशी तिथि रहेगी. साथ ही स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अतिगण्ड योग, सुकर्मा योग, त्रिपुष्कर योग, कौलव करण, तैतिल करण और गर करण का निर्माण हो रहा है. नवग्रहों की स्थिति की बात करें तो चंद्र ग्रह तुला राशि में, केतु ग्रह सिंह राशि में, मंगल ग्रह धनु राशि में, शनि ग्रह मीन राशि में, राहु ग्रह कुंभ राशि में और गुरु ग्रह मिथुन राशि में रहेंगे, जबकि बुध ग्रह और शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि में रहेंगे. इसके अलावा सूर्य ग्रह वृश्चिक राशि और धनु राशि में संचार करेंगे.
चलिए अब पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशि के जातकों के लिए आज यानी 16 दिसंबर 2025 का दिन कैसा रहेगा.
---विज्ञापन---
मेष राशि:
आज आपके व्यवहार व कुशलता की तारीफ होगी. साथ ही वस्त्र व आभूषण की प्राप्ति होगी. इसके अलावा रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. आज भाई-बहनों से विवाद की स्थिति बन सकती है, इसलिए संभलकर रहें. खासकर, दूसरों की निजी जिन्दगी में दखल देना बंद कर दें.
---विज्ञापन---
वृषभ राशि:
धीमी शुरुआत के बावजूद कुछ कार्यों में आज आपको सफलता मिलेगी. साथ ही व्यापार का विस्तार होगा. यदि आज आपको करियर में आगे बढ़ने का कोई मौका मिलता है तो उसका पूरा लाभ उठाएं.
मिथुन राशि:
संतान के कार्यों से मन दुखी होगा. हालांकि, आज का दिन जरूरी कार्यों को पूरा करने में व्यतीत होगा. दिन खत्म होने से पहले यात्रा हो सकती है. इसके अलावा कारोबार में नए अवसर लाभ दिलवाएंगे.
कर्क राशि:
आपके निकटतम लोग ही नहीं चाहते की आप आगे बढ़ें, इसलिए उनसे सतर्क रहें और अपना काम पूरी ईमानदारी से करें. हालांकि, कार्यस्थल पर आज विवाद की स्थिति निर्मित होगी. दिन खत्म होने से पहले आर्थिक मामले सुलझेंगे.
सिंह राशि:
आज आपकी सेहत बिगड़ सकती है. इसके अलावा राजकीय कार्यों में अवरोध उत्पन्न हो सकते हैं. दिन खत्म होने से पहले विद्युत उपकरण खरीदने के योग हैं.
कन्या राशि:
मेहनत के अनुकूल फल प्राप्त नहीं होगा, जिस कारण परेशान रहेंगे. इसके अलावा नौकरी में परिवर्तन हो सकता है. आज आप दांत में दर्द की समस्या से भी परेशान रहेंगे.
तुला राशि:
वर्तमान समय शुभ फल देने वाला है. कुछ जरूरी काम पूरे होंगे और सेहत भी अच्छी रहेगी. यदि आज आप दिनभर अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखेंगे तो किसी भी परेशानी में नहीं फसेंगे.
वृश्चिक राशि:
छोटी-छोटी बातों पर क्रोध करना आपके लिए नुकसानदायक साबित होगा. कई दिनों से जो कार्य आप करना चाहते थे, वह आज कोई और कर सकता है. इसके अलावा शत्रु आपके ऊपर हावी रहेंगे.
धनु राशि:
आज आपके स्वास्थ में सुधार होगा, लेकिन आप अपने आगामी भविष्य को लेकर चिंतित रहेंगे. हालांकि, व्यवसाय में उन्नति होगी. साथ ही भूमि-भवन से संबंधित मामले हल होंगे.
मकर राशि:
माता-पिता का संतान से विवाद हो सकता है, जिस कारण घर में तनाव का माहौल रहेगा. इसके अलावा आजीविका को लेकर आप चिंतित रहेंगे. विवाह योग्य जातकों की शादी तय हो सकती है. दिन खत्म होने से पहले मकर राशि वालों को वाहन सुख मिल सकता है.
कुंभ राशि:
अपने मन की बात हर किसी को बताने से नुकसान होगा. आज सुख-सुविधा की वस्तुओं और धन पर खर्च होगा. कुंडली में विदेश जाने के योग हैं. कुंभ राशि वालों की हो रही उन्नति से विरोधी नाखुश होंगे.
मीन राशि:
संतान के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. हालांकि, जीवनसाथी का साथ आगे बढ़ने में मदद करेगा. आज आपको वाहन सुख मिलने के योग हैं. इसके अलावा कार्य की अधिकता और समय की कमी का आभास होगा.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.