Aaj ka Panchang 8 January 2025: 8 जनवरी 2026, दिन गुरुवार को माघ माह की कृष्ण पक्ष की षष्ठी और सप्तमी तिथि रहेगी. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होगा. सौभाग्य और शोभन योग रहेगा और गर, वणिज करण होगा. आप 8 जनवरी 2026 के पंचांग के बारे में यहां जान सकते हैं. आप यहां दिन भर के योग, नक्षत्र, करण आदि क्या रहेगा इसके बारे में पंचांग से जान सकते हैं. 8 जनवरी 2026 का पंचागं देख सकते हैं.
तिथि, करण, पक्ष और योग
तिथि – षष्ठी और सप्तमी
माह – माघ
पक्ष – कृष्ण पक्ष
करण – गर, वणिज और विष्टि
नक्षत्र – पूर्वाफाल्गुनी और उत्तराफाल्गुनी
योग – सौभाग्य और शोभन
दिन – गुरुवार
दिशाशूल – दक्षिण
---विज्ञापन---
संवत और चंद्रमास
सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय और चन्द्रास्त
सूर्योदय – सुबह 07:15
सूर्यास्त – शाम 05:41
चन्द्रोदय – रात 10:53
चन्द्रास्त – सुबह 10:39
---विज्ञापन---
शुभ समय
अशुभ समय
नवग्रहों की स्थिति
8 जनवरी 2026 को नवग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य ग्रह – धनु राशि में, चंद्र ग्रह – सिंह राशि में, मंगल ग्रह – धनु राशि में, बुध ग्रह – धनु राशि में, गुरु ग्रह – मिथुन राशि में, शुक्र ग्रह – धनु राशि में, शनि ग्रह – मीन राशि में, राहु ग्रह – कुंभ राशि में और केतु ग्रह – सिंह राशि में विराजमान रहेंगे.
ये भी पढ़ें – Numerology: इन मूलांक वालों को देर से मिलता है सच्चा प्यार, संघर्ष भरी होती है लव लाइफ
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.