TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Kal ka Panchang (कल का पंचांग), 29 December 2025: सोमवार को किस समय करें मांगलिक काम? जानें शुभ मुहूर्त से लेकर राहुकाल

Kal Ka Panchang: कल 29 दिसंबर 2025, देवों के देव महादेव को समर्पित सोमवार के दिन कई दुर्लभ योग का निर्माण हो रहा है. साथ ही राहुकाल भी रहने वाला है, जिस दौरान मांगलिक काम को करने से बचना ही अच्छा रहेगा. आइए अब पंचांग के जरिए जानते हैं 29 दिसंबर 2025 के शुभ मुहूर्त से लेकर राहुकाल तक का समय.

Credit- News24 Graphics

Kal Ka Panchang 29 December 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, 29 दिसंबर 2025 को पौष माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और दशमी तिथि रहेगी. कल प्रात: काल से लेकर सुबह करीब 10 बजे तक पौष माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि रहेगी. नवमी तिथि के बाद दशमी तिथि का आरंभ होगा, जो देर रात तक रहने वाली है. इसके अलावा सुबह में रेवती नक्षत्र रहेगा. रेवती नक्षत्र कल सुबह करीब 8 बजे तक रहेगा.

रेवती नक्षत्र के बाद अश्विनी नक्षत्र का आरंभ होगा, जो 30 दिसंबर 2025 की सुबह तक रहने वाला है. चलिए अब विस्तार से जानते हैं 29 दिसंबर 2025 के पंचांग के बारे में.

---विज्ञापन---

शुभ-अशुभ योग

कल 29 दिसंबर 2025 के दिन की शुरुआत परिघ योग से होगी, जिसका समापन सुबह 8 बजे के आसपास होगा. परिघ योग के बाद शिव योग का आरंभ होगा, जो देर रात तक रहने वाला है. हालांकि, इस बीच सुबह 8 बजे के आसपास विडाल योग और रवि योग का आरंभ होगा, जो अगले दिन की सुबह तक रहने वाले हैं. इसके अलावा आडल योग का आरंभ सुबह 07:13 मिनट के आसपास होगा, जो सुबह 07:41 मिनट तक रहेगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Ratna Shastra: शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए बेस्ट हैं ये 2 रत्न, धारण करते ही हो सकती है पैसों की बारिश

करण

करण की बात करें तो दिन की शुरुआत में कौलव रहेगा. कौलव करण के बाद तैतिल करण का आरंभ होगा, जो रात में करीब 9 बजे तक रहने वाला है. बता दें कि कौलव करण का समापन सुबह 10 बजे के आसपास होगा. वहीं, दिन के अंत में गर करण रहेगा.

सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय और चन्द्रास्त

  • सूर्योदय: सुबह 07 बजकर 13 मिनट पर
  • सूर्यास्त: शाम 05 बजकर 33 मिनट पर
  • चन्द्रोदय: दोपहर 12 बजकर 54 मिनट पर
  • चन्द्रास्त: सुबह 02 बजकर 33 मिनट पर (30 दिसंबर 2025)

संवत और चंद्रमास

29 दिसंबर 2025 का शुभ समय

29 दिसंबर 2025 का अशुभ समय

नवग्रहों की स्थिति

  • शनि ग्रह: मीन राशि में 29 दिसंबर 2025 को रहेंगे.
  • राहु ग्रह: कुंभ राशि में 29 दिसंबर 2025 को रहेंगे.
  • केतु ग्रह: सिंह राशि में 29 दिसंबर 2025 को रहेंगे.
  • देवगुरु बृहस्पति (गुरु) ग्रह: मिथुन राशि में 29 दिसंबर 2025 को रहेंगे.
  • चंद्र ग्रह: मीन राशि और मेष राशि में 29 दिसंबर 2025 को संचार करेंगे.
  • सूर्य ग्रह, मंगल ग्रह और शुक्र ग्रह: धनु राशि में 29 दिसंबर 2025 को रहेंगे.
  • बुध ग्रह: वृश्चिक राशि और धनु राशि में 29 दिसंबर 2025 को संचार करेंगे.

ये भी पढ़ें- Video: शनि से जुड़ी है हाथ की सबसे बड़ी उंगली, ग्रह के कमजोर होने पर मिलता है ये संकेत

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---