Kal ka Panchang 28 January 2025: आज 28 जनवरी 2026, दिन बुधवार को माघ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी और एकादशी तिथि रहेगी. गणेश जी को समर्पित बुधवार के दिन माघ गुप्त नवरात्रि का आखिरी दिन है. कल षटतिला एकादशी व्रत का पारण भी होगा. इसके अलावा मकर संक्रांति का पर्व भी मनाया जा रहा है. गुप्त नवरात्रि का आाखिरी दिन मां कमला देवी की पूजा-अर्चना को समर्पित होता है. आप 28 जनवरी 2026 के पंचांग के बारे में यहां जान सकते हैं. आप यहां दिन भर के योग, नक्षत्र, करण आदि क्या रहेगा इसके बारे में पंचांग से जान सकते हैं.
तिथि, करण, पक्ष और योग
तिथि – दशमी और एकादशी
माह – माघ
पक्ष – शुक्ल पक्ष
करण – गर, वणिज और विष्टि
नक्षत्र – कृत्तिका और रोहिणी
योग – ब्रह्म और इंद्र
दिन – बुधवार
दिशाशूल – उत्तर
---विज्ञापन---
संवत और चंद्रमास
सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय और चन्द्रास्त
सूर्योदय – सुबह 07:11
सूर्यास्त – शाम 05:57
चन्द्रोदय – दोपहर 01:02
चन्द्रास्त – रात 03:49, 29 जनवरी
---विज्ञापन---
शुभ समय
अशुभ समय
नवग्रहों की स्थिति
सूर्य ग्रह – मकर राशि में विराजमान रहेंगे
चंद्र ग्रह – मेष राशि में विराजमान रहेंगे
मंगल ग्रह – मकर राशि में विराजमान रहेंगे
बुध ग्रह – मकर राशि में विराजमान रहेंगे
गुरु ग्रह – मिथुन राशि में विराजमान रहेंगे
शुक्र ग्रह – मकर राशि में विराजमान रहेंगे
शनि ग्रह – मीन राशि में विराजमान रहेंगे
केतु ग्रह – सिंह राशि में विराजमान रहेंगे
राहु ग्रह – कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे
ये भी पढ़ें – Bhishma Dwadashi 2026: 29 या 30 जनवरी कब है भीष्म द्वादशी? जानें सटीक तारीख, पूजा विधि और महत्व
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.