TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Kal ka Panchang (कल का पंचांग), 28 December 2025: मासिक दुर्गाष्टमी पर बना 3 अशुभ योग का संयोग, जानें रविवार को किस समय करें शुभ काम?

Kal ka Panchang: साल 2025 में दिसंबर माह में कल आखिरी बार मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाएगा. हालांकि, इस शुभ दिन 3 अशुभ योग भी बन रहे हैं, जिनका गहरा असर मानव जीवन पर पड़ेगा. आइए अब जानते हैं मासिक दुर्गाष्टमी व्रत के महत्व और 28 दिसंबर 2025 के पंचांग के बारे में.

Credit- News24 Graphics

Kal ka Panchang 28 December 2025: मां दुर्गा के भक्तों के लिए दुर्गाष्टमी का खास महत्व है. हालांकि, हर महीने दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाता है, जिसे मासिक दुर्गाष्टमी कहते हैं. कल 28 दिसंबर को साल 2025 का आखिरी मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाएगा. मान्यता है कि मासिक दुर्गाष्टमी पर मां दुर्गा की पूजा और उपवास रखने से नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलती है. साथ ही जीवन के तमाम संकट दूर होते हैं.

तिथि

28 दिसंबर 2025 के दिन की शुरुआत पौष माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से होगी, जो सुबह 12 बजे तक रहेगी. अष्टमी तिथि के बाद नवमी तिथि का आरंभ होगा, जो देर रात तक रहने वाली है.

---विज्ञापन---

नक्षत्र

मासिक दुर्गाष्टमी के दिन सुबह-सुबह उत्तरभाद्रपदा नक्षत्र रहेगा, जिसका समापन सुबह 9 बजे के आसपास होगा. उत्तरभाद्रपदा नक्षत्र के बाद रेवती नक्षत्र शुरू होगा, जो दिन के अंत तक रहने वाला है.

---विज्ञापन---

सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय और चन्द्रास्त

  • सूर्योदय: सुबह 07:13 मिनट पर
  • सूर्यास्त: शाम 05:33 मिनट पर
  • चन्द्रोदय: दोपहर 12:20 मिनट पर
  • चन्द्रास्त: सुबह 01:26 मिनट पर (29 दिसंबर 2025)

संवत और चंद्रमास

शुभ-अशुभ योग

कल के दिन की शुरुआत वरीयान योग से होगी, जो सुबह 10 बजे तक रहेगा. वरीयान योग के बाद अशुभ परिघ योग का आरंभ होगा, जो दिन के अंत तक रहेगा. हालांकि, इस बीच सुबह करीब 7 बजे आडल योग का आरंभ होगा, जो सुबह 9 बजे से पहले रहेगा. बता दें कि आडल योग के समाप्त होते ही विडाल योग शुरू हो जाएगा, जो अगले दिन की सुबह तक रहेगा.

28 दिसंबर 2025 का शुभ समय

28 दिसंबर 2025 का अशुभ समय

करण

करण की बात करें तो दिन की शुरुआत में बव रहेगा. बव के बाद बालव करण का आरंभ होगा, जो देर रात करीब 11 बजे तक रहने वाला है. बता दें कि बालव करण का आरंभ दोपहर में ठीक 12 बजे होगा. वहीं, दिन के अंत में कौलव करण रहेगा.

नवग्रहों की स्थिति

  • राहु ग्रह: कुंभ राशि में 28 दिसंबर 2025 को रहेंगे.
  • केतु ग्रह: सिंह राशि में 28 दिसंबर 2025 को रहेंगे.
  • बुध ग्रह: वृश्चिक राशि में 28 दिसंबर 2025 को रहेंगे.
  • देवगुरु बृहस्पति ग्रह: मिथुन राशि में 28 दिसंबर 2025 को रहेंगे.
  • शनि ग्रह और चंद्र ग्रह: मीन राशि में 28 दिसंबर 2025 को रहेंगे.
  • सूर्य ग्रह, शुक्र ग्रह और मंगल ग्रह: धनु राशि में 28 दिसंबर 2025 को रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Video: शनि से जुड़ी है हाथ की सबसे बड़ी उंगली, ग्रह के कमजोर होने पर मिलता है ये संकेत

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---