TrendingRepublic Day 2026Republic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

Kal Ka Panchang (कल का पंचांग), 27 January 2026: माघ गुप्त नवरात्रि के नौवें दिन बना मासिक कार्तिगाई का संयोग, जानें किस मुहूर्त में पूजा करने से होगा महालाभ?

Kal Ka Panchang: कल 27 जनवरी 2026, वार मंगलवार को माघ गुप्त नवरात्रि का नौवां दिन है, जो कि मातंगी देवी को समर्पित है. इसके अलावा इस दिन मासिक कार्तिगाई का भी संयोग बन रहा है. चलिए अब जानते हैं 27 जनवरी 2026 के शुभ समय, राहुकाल, योग, करण और ग्रह गोचर आदि के बारे में.

Credit- News24 Graphics

Kal Ka Panchang 27 January 2026: द्रिक पंचांग के अनुसार, 27 जनवरी 2026, हनुमान जी को समर्पित मंगलवार को मासिक कार्तिगाई है, जिस दिन भगवान शिव और उनके पुत्र भगवान मुरुगन की पूजा की जाती है. इसके अलावा कल माघ गुप्त नवरात्रि का नौवां दिन भी है, जो कि मातंगी देवी को समर्पित है. ऐसे में कल शिव जी, भगवान मुरुगन और मातंगी देवी की पूजा करना शुभ रहेगा. चलिए अब जानते हैं 27 जनवरी 2026 के पंचांग के बारे में.

तिथि

27 जनवरी 2026 के दिन की शुरुआत माघ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि से होगी, जो शाम 07:05 मिनट तक रहेगी. इसके बाद रात तक दशमी तिथि रहने वाली है.

---विज्ञापन---

नवग्रहों की स्थिति

  • राहु ग्रह: कुंभ राशि में 27 जनवरी 2026 (मंगलवार) को रहेंगे.
  • केतु ग्रह: सिंह राशि में 27 जनवरी 2026 (मंगलवार) को रहेंगे.
  • शनि ग्रह: मीन राशि में 27 जनवरी 2026 (मंगलवार) को रहेंगे.
  • देवगुरु बृहस्पति (गुरु) ग्रह: मिथुन राशि में 27 जनवरी 2026 (मंगलवार) को रहेंगे.
  • चंद्र ग्रह: मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में 27 जनवरी 2026 (मंगलवार) को गोचर करेंगे.
  • मंगल ग्रह, शुक्र ग्रह, बुध ग्रह और सूर्य ग्रह: मकर राशि में 27 जनवरी 2026 (मंगलवार) को रहेंगे.

नक्षत्र

नक्षत्र की बात करें तो प्रात: काल से सुबह करीब 11 बजे तक भरणी रहेगा, जिसके बाद दिन के अंत तक कृत्तिका नक्षत्र रहने वाला है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Kaalchakra: क्या आपसे भी रूठे हुए हैं देवी-देवता? पंडित सुरेश पांडेय से जानें कारण और उपाय

सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय और चन्द्रास्त

  • सूर्योदय- सुबह 07 बजकर 12 मिनट पर
  • सूर्यास्त- शाम 05 बजकर 56 मिनट पर
  • चन्द्रोदय- दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर
  • चन्द्रास्त- सुबह 02 बजकर 39 मिनट पर (28 जनवरी 2026)

योग

मंगलवार को सुबह करीब 3 बजे तक शुक्ल योग रहेगा, जिसके बाद दिन के अंत तक ब्रह्म योग रहने वाला है. हालांकि, इस बीच रवि योग, आडल योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का आरंभ सुबह 11:08 मिनट पर होगा, जिनका समापन अगले दिन (28 जनवरी 2026) ही होगा.

27 जनवरी 2026 का शुभ समय

27 जनवरी 2026 का अशुभ समय

संवत और चंद्रमास

करण

करण की बात करें तो प्रात: काल से लेकर सुबह करीब 8 बजे तक बालव रहेगा, जिसके बाद शाम में 7 बजे (लगभग) तक कौलव करण रहेगा. वहीं, दिन के अंत में तैतिल करण रहेगा.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---