TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Kal ka Panchang (कल का पंचांग), 27 December 2025: शनिवार को मंडला पूजा पर राहुकाल के साथ रहेगी भद्रा, जानें शुभ मुहूर्त

Kal Ka Panchang: कल 27 दिसंबर 2025, शनि ग्रह और हनुमान जी को समर्पित शनिवार के दिन मंडला पूजा का व्रत रखा जाएगा. हालांकि, इस शुभ दिन राहुकाल के साथ-साथ भद्रा का साया भी मंडरा रहा है. चलिए अब जानते हैं मंडला पूजा के महत्व और 27 दिसंबर 2025 के पंचांग के बारे में.

Credit- News24 Graphics

Kal Ka Panchang 27 December 2025: हर साल केरल में धूमधाम से मंडला पूजा का पर्व मनाया जाता है, जो कि भगवान शिव और जगत के पालनहार भगवान विष्णु के मोहिनी अवतार के पुत्र भगवान अय्यप्पा को समर्पित है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान अय्यप्पा की कृपा से व्यक्ति के अंदर धैर्य आता है और मुश्किल समय से लड़ने की शक्ति मिलती है. द्रिक पंचांग के मुताबिक, साल 2025 में 27 दिसंबर को मंडला पूजा का व्रत रखा जाएगा.

तिथि

27 दिसंबर 2025 को पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और अष्टमी तिथि का संयोग बन रहा है. कल प्रात: काल से लेकर दोपहर करीब 1 बजे तक सप्तमी तिथि रहेगी. सप्तमी तिथि के बाद अष्टमी तिथि का आरंभ होगा, जो देर रात तक रहने वाली है.

---विज्ञापन---

नक्षत्र

कल के दिन की शुरुआत पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र से होगी, जो सुबह करीब 9 बजे तक रहेगा. पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र के बाद उत्तरभाद्रपदा नक्षत्र का आरंभ होगा, जो कल देर रात तक रहने वाला है.

---विज्ञापन---

सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय और चन्द्रास्त

  • सूर्योदय: सुबह 07:12 मिनट पर
  • सूर्यास्त: शाम 05:32 मिनट पर
  • चन्द्रोदय: सुबह 11:49 मिनट पर
  • चन्द्रास्त: सुबह 12:24 मिनट पर (28 दिसंबर 2025)

संवत और चंद्रमास

अशुभ-शुभ योग

27 दिसंबर 2025 के दिन की शुरुआत व्यातीपात योग से होगी, जो दोपहर 12:21 मिनट तक रहने वाला है. व्यातीपात योग के बाद वरीयान योग का आरंभ होगा, जो शनिवार को देर रात तक रहेगा. हालांकि, इस बीच सुबह 7 बजे के आसपास आडल योग और त्रिपुष्कर योग का आरंभ होगा, जो शनिवार की सुबह करीब 9 बजे तक रहने वाला है.

27 दिसंबर 2025 का शुभ समय

27 दिसंबर 2025 का अशुभ समय

नवग्रहों की स्थिति

  • राहु ग्रह: कुंभ राशि में 27 दिसंबर 2025 को विराजमान रहेंगे.
  • केतु ग्रह: सिंह राशि में 27 दिसंबर 2025 को विराजमान रहेंगे.
  • शनि ग्रह: मीन राशि में 27 दिसंबर 2025 को विराजमान रहेंगे.
  • बुध ग्रह: वृश्चिक राशि में 27 दिसंबर 2025 को विराजमान रहेंगे.
  • देवगुरु बृहस्पति ग्रह: मिथुन राशि में 27 दिसंबर 2025 को विराजमान रहेंगे.
  • चंद्र ग्रह: कुंभ राशि और मीन राशि में 27 दिसंबर 2025 को संचार करने वाले हैं.
  • सूर्य ग्रह, शुक्र ग्रह और मंगल ग्रह: धनु राशि में 27 दिसंबर 2025 को विराजमान रहेंगे.

करण

कल प्रात: काल से लेकर दोपहर करीब 1 बजे तक वणिज करण रहेगा. वणिज करण के बाद विष्टि करण का आरंभ होगा, जो शनिवार को देर रात तक रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- Maa Vaishno Devi Aarti। घर बैठे सुबह-शाम करें मां वैष्णो देवी की आरती, पूरी होगी हर इच्छा

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---