TrendingT20 World Cup 2026PollutionBollywood

---विज्ञापन---

Kal ka Panchang (कल का पंचांग), 21 December 2025: कल है साल का सबसे छोटा दिन, जानें चंद्र दर्शन के शुभ समय से लेकर ग्रहों की स्थिति

Kal Ka Panchang: कल 21 दिसंबर 2025 को साल का सबसे छोटा दिन है यानी रात रोजाना की तुलना में लंबी होगी. इसके अलावा कल चांद भी पूरा दिखाई देगा, जिसकी पूजा करना शुभ रहेगा. चलिए पंचांग के जरिए जानते हैं 21 दिसंबर 2025 को चंद्र दर्शन के शुभ समय से लेकर योग, नक्षत्र, करण, ग्रहों की स्थिति आदि के बारे में.

Credit- News24 Graphics

Kal Ka Panchang 21 December 2025: देशभर में 19 दिसंबर 2025 को पौष अमावस्या मनाई गई, जिसके बाद अब 21 दिसंबर को चंद्र दर्शन किया जाएगा. हिंदुओं के लिए चंद्र दर्शन का खास महत्व है. माना जाता है कि चंद्र दर्शन यानी चंद्रमा की पूजा करने से मानसिक शांति मिलती है. साथ ही सुख, सौभाग्य, सौंदर्य और आकर्षण में वृद्धि होती है. हालांकि, इस बार चंद्र दर्शन के पावन दिन साल का सबसे छोटा दिन भी है यानी रात आम दिनों के मुकाबले लंबी होगी. आइए अब जानते हैं 21 दिसंबर 2025, सूर्य देव को समर्पित रविवार के पंचांग के बारे में.

तिथि

21 दिसंबर को प्रात: काल से लेकर सुबह 9 बजकर 11 मिनट तक पौष माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि रहेगी. प्रतिपदा तिथि के बाद पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि का आरंभ होगा, जो अगले दिन की सुबह तक रहने वाला है.

---विज्ञापन---

सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय और चन्द्रास्त

  • सूर्योदय: सुबह 07:10 मिनट पर
  • सूर्यास्त: शाम 05:29 मिनट पर
  • चन्द्रोदय: सुबह 08:17 मिनट पर
  • चन्द्रास्त: शाम 06:29 मिनट पर

संवत और चंद्रमास

नक्षत्र

कल के दिन की शुरुआत पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र से होगी, जो सुबह 3 बजकर 36 मिनट तक रहने वाला है. पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के बाद उत्तराषाढ़ा नक्षत्र का आरंभ होगा, जो 22 दिसंबर 2025 की सुबह तक रहेगा.

---विज्ञापन---

करण

करण की बात करें तो दिन की शुरुआत में बव रहेगा. बव करण के बाद बालव करण का आरंभ होगा, जो देर रात 10 बजकर 4 मिनट तक रहने वाला है. वहीं, दिन के अंत में कौलव करण रहेगा. इसके अलावा बव करण सुबह 9 बजकर 11 मिनट तक रहेगा.

ये भी पढ़ें- Mahayuti 2025 Rashifal: 2026 के शुरू से पहले ये 3 राशियां होंगी मालामाल; बनेगी मंगल, सूर्य, शुक्र और बुध की महायुति

नवग्रहों की स्थिति

  • केतु ग्रह: सिंह राशि में पूरे दिन रहेंगे.
  • बुध ग्रह: वृश्चिक राशि में पूरे दिन रहेंगे.
  • राहु ग्रह: कुंभ राशि में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे.
  • शनि ग्रह: मीन राशि में 21 दिसंबर 2025 को रहने वाले हैं.
  • देवगुरु बृहस्पति ग्रह: मिथुन राशि में दिन के अंत तक रहेंगे.
  • सूर्य ग्रह, मंगल ग्रह, शुक्र ग्रह और चंद्र ग्रह: धनु राशि में पूरे दिन रहेंगे.

21 दिसंबर 2025 का शुभ समय

21 दिसंबर 2025 का अशुभ समय

शुभ-अशुभ योग

कल के दिन की शुरुआत वृद्धि योग से होगी, जो दोपहर में 4 बजकर 35 मिनट तक रहने वाला है. वृद्धि योग के बाद ध्रुव योग का आरंभ होगा, जो 22 दिसंबर 2025 को प्रात: काल तक रहेगा. हालांकि, इस बीच सुबह 7 बजे के आसपास आडल योग का आरंभ होगा, जो 22 दिसंबर 2025 की सुबह 03:36 मिनट तक रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- 21 दिसंबर 2025 को होगा साल का सबसे छोटा दिन, जानें कितनी देर तक रहेगी रात?

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Topics:

---विज्ञापन---