Kal Ka Panchang 20 December 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, सूर्य देव को समर्पित पौष माह के 16वें दिन यानी कल 20 दिसंबर 2025 की शुरुआत मूल नक्षत्र से हो रही है. कल प्रात: काल से लेकर सुबह 7 बजकर 13 मिनट तक पौष माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि रहेगी, जबकि इसके बाद पौष माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि रहने वाली है. वहीं, मूल नक्षत्र के बाद पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र का आरंभ होगा, जो अगले दिन की सुबह तक रहने वाला है.
मूल नक्षत्र की बात करें तो वो कल सुबह 1 बजकर 21 मिनट तक रहेगा. आइए अब जानते हैं 20 दिसंबर 2025 के पंचांग के बारे में.
---विज्ञापन---
20 दिसंबर 2025 के शुभ-अशुभ योग
हनुमान जी और शनि देव को समर्पित शनिवार के दिन की शुरुआत गण्ड योग से होगी, जो दोपहर में 4 बजकर 17 मिनट तक रहने वाला है. गण्ड योग के बाद वृद्धि योग का आरंभ होगा, जो अगले दिन की सुबह तक रहने वाला है. हालांकि, इस बीच सुबह 7 बजे के आसपास अशुभ ज्वालामुखी योग का आरंभ होगा, जो रविवार की सुबह तक रहने वाला है.
---विज्ञापन---
संवत और चंद्रमास
करण
करण की बात करें तो दिन की शुरुआत में नाग है, जो पौष माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि तक रहेगा. नाग करण के बाद किस्तुघन करण का आरंभ होगा, जो शनिवार को रात 8 बजकर 14 मिनट तक रहने वाला है. वहीं, दिन के अंत में बव करण रहेगा.
ये भी पढ़ें- Mahayuti 2025 Rashifal: 2026 के शुरू से पहले ये 3 राशियां होंगी मालामाल; बनेगी मंगल, सूर्य, शुक्र और बुध की महायुति
नवग्रहों की स्थिति
- गुरु ग्रह: मिथुन राशि में दिनभर रहने वाले हैं.
- बुध ग्रह: वृश्चिक राशि में दिन के अंत तक रहेंगे.
- राहु ग्रह: कुंभ राशि में पूरे दिन विराजमान रहेंगे.
- केतु ग्रह: सिंह राशि में शनिवार को रहने वाले हैं.
- शनि ग्रह: मीन राशि में 20 दिसंबर के अंत तक रहेंगे.
- शुक्र ग्रह: वृश्चिक राशि और धनु राशि में संचार करेंगे.
- सूर्य ग्रह, मंगल ग्रह और चंद्र ग्रह: धनु राशि में पूरे दिन रहेंगे.
20 दिसंबर 2025 का शुभ समय
20 दिसंबर 2025 का अशुभ समय
सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय और चन्द्रास्त
- सूर्योदय: सुबह 07:09 मिनट पर
- सूर्यास्त: शाम 05:28 मिनट पर
- चन्द्रोदय: सुबह 07:27 मिनट पर
- चन्द्रास्त: शाम 05:33 मिनट पर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.