TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Aaj ka Panchang: आज एकादशी तिथि पर इस समय भूलकर भी न करें शुभ कार्य, जानें 06 जुलाई का पंचांग और राहु काल

Aaj ka Panchang 06 July 2025: आज आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी और द्वादशी तिथि है। चलिए जानते हैं आज के दिन के शुभ मुहूर्त, योग, करण, ग्रह गोचर का समय, नक्षत्र, राहु काल और चंद्रमास आदि के बारे में।

सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics
Aaj ka Panchang 06 July 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज देर रात 09 बजकर 15 मिनट तक आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि रहेगी, जिसके बाद द्वादशी तिथि का आरंभ होगा। ग्रहों की स्थिति की बात करें तो आज मिथुन राशि में सूर्य, वृषभ राशि में शुक्र, मिथुन राशि में गुरु, सिंह राशि में मंगल, वृश्चिक राशि में चंद्रमा, सिंह राशि में केतु, मीन राशि में शनि और कुंभ राशि में राहु विराजमान रहेंगे। चलिए अब जानते हैं रविवार के दिन के पंचांग और राहु काल के बारे में।

आज का पंचांग

दिन: रविवार (सूर्य देव को समर्पित) तिथि: देर रात 09:15 तक एकादशी तिथि रहेगी, उसके उपरांत द्वादशी का आरंभ होगा पक्ष: शुक्ल नक्षत्र: देर रात 10:41 तक विशाखा रहेगा, उसके बाद अनुराधा का आरंभ होगा योग: देर रात 09:37 तक साध्य योग रहेगा, उसके बाद शुभ योग का आरंभ होगा करण: सुबह 08:09 तक वणिज रहेगा, देर रात 09:15 तक विष्टि, उसके बाद बव का आरंभ होगा शक सम्वत: 1947, विश्वावसु विक्रम सम्वत: 2082, कालयुक्त गुजराती सम्वत: 2081 नल

व्रत-त्योहार: गौरी व्रत का प्रारम्भ और देवशयनी एकादशी

चंद्रमास

  • पूर्णिमान्त: आषाढ़
  • अमांत: आषाढ़
ये भी पढ़ें- Ho’oponopono Prayer क्या है? जानें 4 लाइनों से कैसे पूरी हो सकती है कोई भी इच्छा

सूर्योदय व सूर्यास्त

  • सूर्योदय का समय: प्रात: काल 05:29 पर
  • सूर्यास्त का समय: शाम 07:23 पर

चंद्रोदय व चंद्रास्त

  • चंद्रोदय का समय: दोपहर 03:28 पर
  • चंद्रास्त का समय: प्रात: काल 02:07 पर (07 जुलाई 2025)
चंद्र राशि: दोपहर 04 बजे तक तुला, उसके बाद वृश्चिक चंद्र नक्षत्र पद: विशाखा और अनुराधा सूर्य राशि: मिथुन सूर्य नक्षत्र: प्रात: काल 05:56 तक आर्द्रा, उसके बाद पुनर्वसु सूर्य नक्षत्र पद: प्रात: काल 05:56 तक आर्द्रा, उसके बाद पुनर्वसु

आज का शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त: सुबह में 04:08 से लेकर 04:49 तक अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11:58 से लेकर दोपहर 12:54 तक गोधूलि मुहूर्त: शाम में 07:21 से लेकर 07:42 तक अमृत काल: दोपहर में 12:51 से लेकर 02:38 तक त्रिपुष्कर योग: देर रात में 09:14 से लेकर 10:42 तक प्रातः सन्ध्या: प्रात: काल में 04:28 से लेकर 05:29 मिनट तक विजय मुहूर्त: दोपहर 02:45 से लेकर शाम 03:40 तक सायाह्न सन्ध्या: शाम 07:23 से लेकर रात 08:23 मिनट तक निशिता मुहूर्त: 07 जुलाई को प्रात: काल 12:06 से लेकर सुबह 12:46 तक रवि योगः प्रात: काल 05:56 से लेकर देर रात 10:42 तक सर्वार्थ सिद्धि योग: नहीं है

आज का अशुभ मुहूर्त 

राहुकाल: शाम में 05:39 से लेकर 07:23 मिनट तक आडल योग: नहीं है यमगण्ड काल: दोपहर में 12:26 से लेकर 02:10 मिनट तक गुलिक काल: दोपहर 03:54 से लेकर शाम 05:39 मिनट तक वर्ज्य: 07 जुलाई को प्रात: काल में 03:07 से लेकर 04:53 मिनट तक दुर्मुहूर्त: शाम में 05:32 से लेकर 06:27 मिनट तक विडाल योग: प्रात: काल 05:56 से लेकर देर रात 10:42 मिनट तक भद्रा: सुबह 08:08 से लेकर देर रात 09:14 मिनट तक विंछुड़ो: दोपहर 04:01 से लेकर अगले दिन की सुबह 05:29 मिनट तक दिशा शूल: पश्चिम ये भी पढ़ें- Name Astrology: जिन लोगों का नाम P, R, V या S से होता है शुरू; उनमें जन्म से ही होती हैं ये 2 खूबियां डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---