साढ़ेसाती और ढैय्या वालों के लिए क्यों खास है कल का दिन?
दरअसल शनि देव 4 नवंबर को मार्गी अवस्था में आ जाएंगे। ऐसे में अगर इस दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए कुछ कारगर उपाय किए जाएं तो अच्छा रहेगा। क्योंकि शनि दोष से पीड़ित जातकों का जीवन तमाम कष्टों से भरा होता है। ऐसे में साढ़ेसाती और ढैय्या से प्रभावित जातकों के लिए इस दिन किए गए उपाय किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा।शनि दोष से मुक्ति पाने के 5 उपाय
- ज्योतिषीय गणना के अनुसार, कल यानी 3 नवंबर का दिन शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए बेहद खास माना जा रहा है। दरअसल इस दिन शनि मार्गी के दिन शनिवार का भी संयोग बन रहा है। ऐसे में इस दिन शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए कुछ उपाय मददगार साबित हो सकते हैं।
- शनि देव की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन उन्हें सरसों का तेल अर्पित करें। मान्यता है कि इस दिन ऐसा करने से शनि दोष से राहत मिलती है।
- शनिवार के दिन काले तिल, काले जूते, कपड़े और भोजन सामग्रियों का दान करने से भी शनि दोष से राहत मिलती है। ऐसे में शनि दोष से पीड़ित जातकों के लिए भी ऐसा करना शुभ साबित होगा।
- शनिवार के दिन पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनि दोष से राहत मिलती है। ऐसे में अगर साढ़ेसाती और ढैय्या से पीड़ित जातक भी इस उपाय को करेंगे तो उन्हें भी राहत मिलेगी।
- शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर शनि चालीसा या शनि देव के मंत्रों का जाप करने से भी शनि की पीड़ा से राहत मिलती है। इसलिए शनि की पीड़ा से छुटकारा पाने के लिए शनि स्तोत्र, शनि चालीसा या शनि मंत्रों का जाप कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।