2026 Astrology Predictions: 'द्विचत्वारविंशति योग' वैदिक ज्योतिष के 27 नक्षत्रों और 12 राशियों के योग में से एक विशेष योग है, जो न केवल दुर्लभ है, बल्कि बेहद शुभ भी है. यह एक विशेष कोणीय योग है, जो तब बनता है, जब कोई दो ग्रह एक-दूसरे से 80° की कोणीय दूरी पर स्थित होते हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार, ऐसा ही एक योग नए साल की शुरुआत के दिन यानी 1 जनवरी, 2026 को बन रहा है, जिसके निर्माण में शुक्र और वरुण ग्रह की भागीदारी है. ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य के अनुसार, शुक्र और वरुण का द्विचत्वारविंशति योग संतुलित सुख, सौंदर्य और नैतिक निर्णय देने वाला योग माना जाता है. आइए जानते हैं, यह शुभ योग किन 4 राशियों के लिए अथाह धन के साथ बड़ी सफलता लेकर आनेवाला है?
ये भी पढ़ें:
---विज्ञापन---
मिथुन राशि
---विज्ञापन---
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह योग अत्यंत शुभ रहेगा. नए साल की शुरुआत में आपके सभी प्रयास सफल होंगे. वित्तीय मामलों में लाभ और संपत्ति में बढ़ोतरी होगी. कार्यक्षेत्र में आपकी योग्यता की सराहना होगी. संबंधों में सामंजस्य बना रहेगा और आपके निर्णय बुद्धिमत्ता और समझदारी से भरपूर रहेंगे. इस अवधि में नए निवेश या व्यवसायिक अवसर आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए यह योग आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने वाला रहेगा. नए प्रोजेक्ट और योजनाओं में सफलता मिल सकती है. धन, मान-सम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. परिवार और मित्रों के सहयोग से आपके प्रयास और भी फलदायक साबित होंगे. आपका व्यक्तित्व इस समय दूसरों को प्रेरित करेगा और नई साझेदारियों के अवसर आएंगे.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए यह योग सौंदर्य, प्रेम और वित्तीय लाभ लेकर आएगा. नए अवसर और साझेदारी में लाभ मिलेगा. आपकी रचनात्मकता और बुद्धिमत्ता के कारण कार्यक्षेत्र में प्रशंसा प्राप्त होगी. परिवार और संबंधों में संतुलन बना रहेगा और मानसिक शांति भी मिलेगी. इस समय स्वास्थ्य और मानसिक ऊर्जा में सुधार आपके लिए सकारात्मक बदलाव लाएगा.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए यह योग विशेष रूप से आर्थिक और सामाजिक रूप से लाभकारी रहेगा. पुराने निवेश और प्रयासों का फल आपको मिलने लगेगा. नई योजनाओं में सफलता और धन प्राप्ति के अवसर बढ़ेंगे. आपके साहस और संतुलित निर्णय आपको सम्मान और प्रतिष्ठा दिलाएंगे. आपकी दूरदर्शिता और योजनाबद्ध प्रयासों से लंबे समय तक स्थायी सफलता हासिल होगी.
ये भी पढ़ें: