TrendingExit Poll 2024Aaj Ka MausamLok Sabha Election 2024T20 World Cup 2024UP Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Kabul Blast: काबुल में मिलिट्री एयरपोर्ट पर जोरदार धमाका, कई लोगों के मरने की आशंका

Kabul Blast: नए साल के पहले दिन ही काबुल में धमाके की खबर है। जानकारी के मुताबिक, काबुल में सेना के एयरपोर्ट पर जोरदार धमाका हुआ है। कहा जा रहा है कि धमाके में कई लोगों की मौत हुई है। रॉयटर्स के मुताबिक, तालिबान द्वारा संचालित आंतरिक मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि काबुल में […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jan 3, 2023 11:29
Share :

Kabul Blast: नए साल के पहले दिन ही काबुल में धमाके की खबर है। जानकारी के मुताबिक, काबुल में सेना के एयरपोर्ट पर जोरदार धमाका हुआ है। कहा जा रहा है कि धमाके में कई लोगों की मौत हुई है। रॉयटर्स के मुताबिक, तालिबान द्वारा संचालित आंतरिक मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि काबुल में सैन्य हवाई अड्डे के बाहर एक विस्फोट हुआ। प्रवक्ता ने कहा कि विस्फोट से कई लोगों के हताहत होने की आशंका है।

प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने बताया कि रविवार सुबह काबुल सैन्य हवाई अड्डे के बाहर एक विस्फोट हुआ, जिसके कारण कई नागरिक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है। साथ ही घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य भी जारी है।

और पढ़िए –  धमाकों से दहला यूक्रेन, रूस ने दागीं 100 से ज्यादा मिसाइ

तीन दिन पहले भी हुआ था धमाका

तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने हताहतों की संख्या का खुलासा नहीं किया लेकिन कहा कि इस घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है। बता दें कि तीन दिन पहले भी उत्तरी तखार प्रांत की राजधानी तालुकान शहर में जोरदार धमाका हुआ था जिसमें चार लोग घायल हो गए थे। सोमवार को भी एक धमाके में उत्तरी बदख्शां प्रांत के पुलिस प्रमुख की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए थे।

और पढ़िए –  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 01, 2023 12:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version