Youtube से लाखों कमाता है यह लड़का, क्या है सक्सेस सीक्रेट!

Ashutosh Ojha

मशहूर यूट्यूब व्लोगर

उत्तराखंड के इस लड़के ने यूट्यूब की दुनिया में कुछ ऐसा कर दिखाया कि आज वह लाखों में खेलता है। बात कर रहे हैं मशहूर यूट्यूब व्लोगर सौरव जोशी की। आइए जानते हैं...

24.4 मिलियन सब्‍सक्राइबर

24 साल के सौरव जोशी ने व्‍लॉगिंग की दुनिया में अलग पहचान बना ली है। यूट्यूब पर सौरव के चैनल के 24.4 मिलियन सब्‍सक्राइबर्स हैं।

पढ़ाई में औसत

सौरव पढ़ाई में औसत थे। इंटर में उनके मार्क्स ठीक नहीं आए। इसके बाद उन्हें भविष्‍य की चिंता सताने लगी।

ड्रॉइंग में दिलचस्‍पी

सौरव की ड्रॉइंग में काफी दिलचस्‍पी थी। ड्रॉइंग देखकर उनके भाई ने सलाह दी कि वह यूट्यूब पर वीडियो क्‍यों नहीं बनाते। 

आर्ट से जुड़ा चैनल

इसके बाद उन्‍होंने यूट्यूब पर आर्ट से जुड़ा चैनल बनाया। 2017 में उन्‍होंने पहला वीडियो अपलोड किया। 

व्‍लॉग चैनल बनाया

इसके बाद सौरव ने व्‍लॉग चैनल बनाया। अब व्‍लॉगिंग को ही उन्‍होंने अपना फुलटाइम पेशा बना लिया है। 

इंस्‍टाग्राम पर फॉलोअर्स

इंस्‍टाग्राम पर भी सौरव के 42 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं। आज वह किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। इन प्लेटफॉर्म्स से सौरव हर महीने लाखों रुपये कमाते हैं।

Cars का शौक

सौरव जोशी को Cars से घूमने का बड़ा शौक है। उनके पास फार्चूनर,  इनोवा व थार हैं।