विधवा मां ने बेहद गरीबी में पढ़ाकर बेटे को बनाया IAS

मेहनत और लगन से किसी भी मंजिल को कैसे हासिल किया जा सकता है, यह IAS विशाल कुमार से बेहतर कौन जानता होगा।

IAS विशाल कुमार

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले विशाल बेहद गरीब घर से ताल्लुक रखते हैं।

बेहद गरीब

साल 2008 में पिता की मौत के बाद मां रीना देवी ने बकरी और भैंस पालकर अपने परिवार का भरण पोषण किया। 

मां ने बकरी पालीं

IAS विशाल कुमार अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और टीचर गौरी शंकर प्रसाद को देते हैं। उन्होंने पढ़ाई की पूरी फीस दी और पैसों की तंगी के समय अपने घर में रखा था।

सफलता का श्रेय

विशाल ने साल 2011 में मैट्रिक में टॉप किया था। इसके बाद उन्होंने साल 2013 में IIT कानपुर में प्रवेश लिया था। 

मैट्रिक में टॉप

यहां से पास आउट होने के बाद विशाल को रिलायंस कंपनी में जॉब मिली लेकिन वह छोड़ दी फिर कोटा में एलन इंस्टीट्यूट में टीचर बन गए।

कोटा में पढ़ाया

पढ़ाते-पढ़ाते UPSC की परीक्षा दी। फर्स्ट अटेम्प्ट में सिर्फ प्रारंभिक परीक्षा पास की। फिर नौकरी छोड़ी। एक साल तैयारी के बाद 2021 में 484वां रैंक प्राप्त की।

UPSC क्रेक की