ऑटोरिक्शा चालक का बेटा महज 21 साल की उम्र में ऐसे बन गया IAS

Ashutosh Ojha

सबसे कम उम्र के IAS

बेहद गरीब हालातों में पले-बढ़े अंसार शेख के नाम भारत में सबसे कम उम्र में IAS बनने का रिकॉर्ड है।

महाराष्ट्र के रहने वाले

मूलरूप से महाराष्ट्र के मराठवाड़ा जिले के रहने वाले अंसार शेख महज 21 साल की उम्र में IAS बन गए थे।

पिता ऑटोरिक्शा चालक

1 जून 1995 में जन्मे अंसार के पिता युनुस शेख अहमद ऑटोरिक्शा चलाकर परिवार की जरूरतें पूरी करते थे।

UPSC में 361वीं रैंक

अंसार ने दसवीं में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। साल 2015 में उन्होंने UPSC परीक्षा में 361वीं रैंक हासिल की और IAS बन गए। 

पहली पोस्टिंग

वर्ष 2016 में अंसार की पहली पोस्टिंग पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में बतौर SDO के  रूप में हुई। 

छोटे भाई ने खर्चा उठाया

पुणे के कॉलेज में ग्रेजुशन के दौरान अंसार शेख की पढ़ाई का पूरा खर्च उनके छोटे भाई अनीस शेख ने उठाया। 

आर्थिक मदद

इसके अलावा अंसार के खास दोस्त मुकुंद और दिल्ली के एक NGO ने भी इनकी पढ़ाई में आर्थिक मदद की थी।

वर्तमान तैनाती

अंसार वर्तमान में ADM & AEO Cooch Behar Zilla Parishad at Government of West Bengal पद पर तैनात हैं।