Toilet यूज करते समय ध्यान रखें 5 बातें 

टॉयलेट सीट रखें साफ

टॉयलेट सीट कई सारे बैक्टीरिया से घिरी होती है। ऐसे में टॉयलेट सीट की साफ-सफाई का ख्याल रखना चाहिए। टॉयलेट का यूज करने से पहले या बाद में इसे सैनिटाइजर जरूर करें।

फ्लश करें 

गंदे टॉयलेट का यूज करने से कई लोग गंभीर बीमारियों के शिकार होते हैं। सीट पर जमे बैक्टीरिया कई तरह के इंफेक्शन पैदा करते हैं। ऐसे में टॉयलेट सीट का ढक्कन बंद करके फिर फ्लश करना चाहिए।

टॉयलेट के फर्श को रखें साफ

कई कीटाणुओं को दूर करने के लिए टॉयलेट के फर्श को ड्राई रखने की कोशिश करें। क्योंकि नमी के कारण बैक्टीरिया जल्दी पनपते हैं।

हाथों को रखें साफ 

टॉयलेट यूज करते टाइम कितने कीटाणुओं के संपर्क में आप आते हैं, इसका अंदाजा नहीं है आपको। ऐसे में टॉयलेट इस्तेमाल करने के बाद हाथों को अच्छी तरह वॉश करें। टॉयलेट हाइजीन के लिए हाथों को साफ रखना जरूरी है।

कमोड पर न रखें साबुन

अगर टॉयलेट और बाथरून एकसाथ हैं, तो कमोड के पास साबुन, शैंपू या बाथरूम से जुड़ी हुई कोई भी चीज न रखें।