Liver कमजोर होने के 7 शुरुआती संकेत

Deepti Sharma

लिवर की समस्या होने पर पेट में अधिकतर दर्द महसूस हो सकता है।

पेट में दर्द

लिवर की कमजोरी के कारण आपको बार-बार  वॉमिटिंग और जी मिचलाना हो सकता है।

वॉमिटिंग और जी मिचलाना

लिवर की समस्याओं के कारण चक्कर आने की समस्या हो सकती है।

चक्कर आना या बेहोशी

ज्यादा खांसी होना और ठंड लगना भी लिवर की समस्याओं के शुरुआती संकेत हो सकते हैं।

खांसी और ठंड लगना

लिवर की समस्या होने पर त्वचा में सूखापन और खुजली की समस्या हो सकती है।

त्वचा में सूखापन और खुजली

लिवर के कमजोर होने पर आपको अधिक  पसीना आ सकता है।

ज्यादा पसीना आना

अगर आपका वजन बिना किसी कारण के कम हो रहा है, तो इसे लिवर की समस्या का संकेत माना जा सकता है।

वजन में कमी आना