Fatty Liver के महिलाओं में दिखते हैं 7 शुरुआती संकेत 

Deepti Sharma

बिना काम किए भी थकान महसूस होती है, तो ये भी फैटी लिवर का एक संकेत है।

थकान (Fatigue)

बिना किसी कारण ही वजन बढ़ना भी एक संकेत है।

वजन बढ़ना (Weight Gain)

लगातार पेट में दर्द या सूजन महसूस होना भी एक संकेत है। 

पेट में दर्द (Abdominal Pain)  

यह एक संकेत हो सकता है, जो कि लिवर से जुड़ी समस्याओं का एक प्रमुख कारक है।

पीलापन  (Yellowing of Tongue and Nails)

ज्यादातर पेट के निचले हिस्से में जलन या दर्द महसूस होता है।    

जलन या दर्द (Burning or Pain)

असामान्य तरीके से चकत्ते या पेट में छोटी-छोटी नसों में चकत्ते दिखाई देने लगते हैं।

चकत्ते (Bruising)