Windows के ये 3 शॉर्टकट बढ़ा देंगे आपके काम की रफ्तार!Windows के ये 3 शॉर्टकट बढ़ा देंगे आपके काम की रफ्तार!Sameer Sainiबढ़ानी है स्पीड?क्या आप भी लैपटॉप या PC पर काम करते वक्त अपनी स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं?Windows Shortcut Keysतो आज हम आपके लिए कंप्यूटर के कुछ ऐसे 'शॉर्टकट की' लेकर आए हैं जो आपके काम करने की रफ्तार को बढ़ा देंगे।Ctrl+Fइस ' शॉर्टकट की' का यूज करके आप किसी भी वर्ड को मिनटों में खोज सकते हैं।Alt+Tabइस 'शॉर्टकट की' के जरिए आप किसी भी विंडो से दूसरे विंडो पर एक क्लिक में स्विच कर सकते हैं।Win+Lअगर आप लंच करने के लिए जाते हैं तो इस 'शॉर्टकट की' का यूज करके 1 सेकंड में लैपटॉप को लॉक कर सकते हैं।