ये हैं भारत के 5 बजट फ्रेंडली E-Scooters!

Ashutosh Ojha

सस्ते E-Scooters

भारत में धीरे धीरे इलेक्ट्रिक स्कूटर का चलन बढ़ता जा रहा है, आइए जानते हैं भारत के सस्ते E-Scooters की बारे में... 

Ola S1X

85 Km/h की टॉप-स्पीड के साथ 91 किमी तक की रेंज देने वाले इस स्कूटर की ex-showroom कीमत 90,000 रुपये है। 

Pure EV ePluto 7G

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5 kWh बैटरी है, जो एक बार charge करने पर 90-120 KM तक की रेंज देती है। कंपनी ने इस स्कूटर की ex-showroom कीमत 84,000 रुपये रखी है।  

Simple Dot One

1 लाख रुपये की ex-showroom कीमत वाले इस स्कूटर में 3.7 kWh बैटरी मिलती है जो 151 KM तक की रेंज देती है।

iVoomi S1

2.1 kWh की बैटरी, 105 KM तक की रेंज और 55 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति के साथ इस स्कूटर  की ex-showroom कीमत 85,000 रुपये है।

gemopai Ryder Supermax​

इस स्कूटर की शुरुआती ex-showroom कीमत 79,999 रुपये है, इस स्कूटर में 60 Km/h की रफ्तार और 100 किमी तक की रेंज मिलती है।