WhatsApp Scams से खुद को बचाने के  7 तरीके

WhatsApp Scams से खुद को बचाने के  7 तरीके

ऑनलाइन ठगी के कई मामले हैं, जिनमें WhatsApp Scam भी शामिल है।

WhatsApp Scams से कैसे बचा जा सकता है, आइए 7 तरीके जानते हैं।

वेरीफाई सेंडर किसी अनजान नंबर से मैसेज आने पर तुरंत जवाब न दें। अच्छे से वेरीफाई करने के बाद ही रिस्पॉन्स दें।

पैसे की मांग को इग्नोर करें अगर कोई WhatsApp पर लिंक भेजकर या अन्य तरह से आप से पैसे मांग रहा है तो उसे इग्नोर करने में ही भलाई है।

QR Code Scam WhatsApp पर भेजे गए QR Code से Payment करने से पहले पुष्टि कर लें कि कोई फ्रॉड तो नहीं है।

WhatsApp Software Update ऐप को हमेशा अपडेट रखें, जिससे आप लेटेस्ट सुरक्षा फीचर से भी जुड़े रहेंगे।

Set WhatsApp PIN Lock ऐप पर हमेशा लॉक रखें या लॉगिन करने के लिए PIN ऑप्शन को जरूर जोड़ें।

लिंक को करें इग्नोर WhatsApp पर भेजे गए लिंक या कोड को इग्नोर करने में ही भलाई है। ऑफर के झांसे से आप स्कैमर्स द्वारा शिकार बन सकते हैं।

WhatsApp Privacy Features ऐप और अपने फोन के डाटा को अधिक सुरक्षित रखने के लिए WhatsApp के प्राइवेसी फीचर का इस्तेमाल करें।