WhatsApp Web पर भी लॉक कर सकते हैं Chats, जानिए कैसे

Sameer Saini

WhatsApp Web 

अगर आप भी WhatsApp Web का यूज करते हैं तो जानते ही होंगे की यहां पहले चैट लॉक का कोई ऑप्शन नहीं मिलता था।

Chat Lock

लेकिन अब कंपनी ने यहां भी चैट लॉक करने का ऑप्शन दे दिया है जिसे यूज करना काफी आसान है।

Step 1

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने WhatsApp को Web पर खोल लेना है और सेटिंग में जाना है।

Step 2

इसके बाद यहां से प्राइवेसी ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

Step 3

यहां आखिर में आपको स्क्रीन लॉक का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

Step 4

इसके बाद अपना पसंदीदा पासवर्ड सेलेक्ट करें और टाइम भी सेलेक्ट कर लें जिसके बाद आपका WhatsApp अपने आप लॉक हो जाएगा।