प्राण-प्रतिष्ठा के प्रसादम बॉक्स में क्या थीं 7 चीजें?प्राण-प्रतिष्ठा के प्रसादम बॉक्स में क्या थीं 7 चीजें?Ashutosh Ojhaप्राण प्रतिष्ठाआज रामभक्तों का 500 साल का इंतजार खत्म हो गया। अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई।नामी-गिरामी हस्तियांइस कार्यक्रम में संपूर्ण भारत से हर क्षेत्र की नामी-गिरामी हस्तियों की भागीदारी रही।प्रसादम बॉक्सकार्यक्रम के बाद इन हस्तियों को एक प्रसादम बॉक्स दिया गया। बताया जा रहा है कि इस बॉक्स में 7 आइटम्स रखे गए थे।7 आइटम्समीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रसादम बॉक्स में लड्डू और दीया सहित 7 चीजें भक्तों को भेंट करने के लिए रखी गई थीं।15 हजार बॉक्सबता दें, मंदिर ट्रस्ट ने ऐसे 15 हजार बॉक्स लखनऊ की मशहूर दुकान ‘छप्पन भोग’ से ऑर्डर किये थे।\केसरिया रंग का बॉक्सप्रसाद को केसरिया रंग के बॉक्स में पैक किया गया है। बॉक्स पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का लोगो बना हुआ है। इस पर एक चौपाई भी लिखी हुई है।\क्या था प्रसादम बॉक्स मेंप्रसादम बॉक्स में रोली-अक्षत, तुलसी दल, कलावा, राम दीया, गुड़ रेवड़ी, रामदाना चिक्की, इलायची दाना और मेवे के लड्डू हैं।\