कभी भी किचन में भूलकर न खत्म होने दें ये चीजें, जानें यहां

Raghvendra Tiwari

वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में यदि सभी चीजें वास्तु के नियमानुसार रहें तो कभी भी वास्तु दोष नहीं लगता है।

हल्दी

वास्तु शास्त्र के अनुसार, किचन में हल्दी कभी भी खत्म नहीं होने देना चाहिए। ऐसा होने से शुभ कार्यों में परेशानियां आती हैं।

नमक

मान्यता है कि किचन में कभी भी नमक नहीं खत्म होने देना चाहिए।। ऐसा होने से धन की समस्या होती है।

आटा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर के किचन में कभी भी आटा नहीं खत्म होने देना चाहिए। ऐसा होने से मान सम्मान में कमी आती है।

चावल

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी किचन में चावल खत्म न होने दें। ऐसा होने से शुक्र दोष लगता है।