ब‍िना रज‍िस्‍ट्रेशन ल‍िव-इन मतलब जेल! पढ़ें क्‍या है सजा का प्रावधान

Ashutosh Ojha

रजिस्ट्रेशन जरूरी 

समान नागरिक संहिता कानून लागू होने के बाद उत्तराखंड में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों को अब रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा।

जेल या जुर्माना

बगैर रजिस्ट्रेशन के ऐसे रिश्ते गैर कानूनी होंगे और जेल या जुर्माना हो सकता है।  आइए जानते हैं...

डेटा की जांच होगी

रजिस्ट्रेशन के लिए आए डेटा को रिश्ते  की वैधता स्थापित करने के लिए  जांचा-परखा जाएगा। 

संकट में डाल देगी गलत जानकारी

रजिस्ट्रेशन के दौरान दी गई गलत जानकारी कपल को मुसीबत में भी डाल सकती है।

सजा-1

गलत जानकारी देने पर व्यक्ति को तीन महीने की जेल, 25,000 रुपये का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।

सजा-2

लिव-इन को रजिस्टर्ड कराने के नोट‍िस का जवाब नहीं देने पर छह महीने की जेल, 25,000 रुपये जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।

सजा-3

अगर आप एक महीने से ज्‍यादा समय से ब‍िना रज‍िस्‍ट्रेशन ल‍िव इन में रह रहे हैं, तो आपको तीन महीने की जेल या 10 हजार रुपये जुर्माना या फ‍िर दोनों हो सकते हैं।