दुनिया की 10 सबसे मजबूत Currency

Ashutosh Ojha

फोर्ब्स की रैंकिंग

फोर्ब्स ने दुनिया की स्ट्रॉन्ग करेंसी की रैंकिंग जारी की है। इसमें डॉलर मजबूत करेंसी के लिहाज से 10वें स्थान पर है। आइए जानते हैं अन्य देशों की करेंसी की स्थिति के बारे में...

कुवैती दिनार

इस लिस्ट में कुवैती दिनार पहले नंबर पर है। एक कुवैती दिनार 270.23 रुपये के बराबर है।

बहरीन दिनार

दूसरे नंबर की करेंसी बहरीन दिनार है। एक बहरीन दिनार 220.4 रुपये के बराबर है।

ओमानी रियाल

ओमानी रियाल इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। यह करेंसी 215.84 रुपये के बराबर है।

जॉर्डनियन दिनार

चौथे स्थान पर जॉर्डनियन दिनार करेंसी 117.10 रुपये के बराबर है। 

जिब्राल्टर पाउंड 

105.52 रुपये के बराबर एक जिब्राल्टर पाउंड है। यह इस लिस्ट में 5वें नंबर पर है।

ब्रिटिश पाउंड

ब्रिटिश पाउंड को छठी रैंकिंग मिली है। यह 105.54 रुपये के बराबर है।

7वां, 8वां व 9वां स्थान 

7वें, 8वें और 9वें स्थान पर क्रमशः कैमेन आइसलैंड डॉलर (99 रुपये), स्विस फ्रैंक (96 रुपये) और यूरो (90 रुपये) हैं।

यूएस डॉलर 

यूएस डॉलर को 10वीं रैंकिंग में रखा गया है। एक यूएस डॉलर 83.10 रुपये के बराबर है।