जानलेवा साबित हो सकती हैं CNG कार में ये गलतियां

स्मोक न करें 

CNG कार में कभी भी स्मोक न करें, ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है।

CNG Mode पर स्टार्ट न करें

अपनी सीएनजी कार को कभी भी CNG Mode पर स्टार्ट  न करें ऐसा करने से इंजन पर बुरा असर पड़ता है।

CNG भरवाते समय कार में न बैठें 

CNG भरवाने से पहले से, कार को बंद कर दे और उसके बाद सभी पैसेंजर्स को भी बाहर निकलने के लिए कहें।

फ्यूल की सही मात्रा रखें 

CNG कार को कभी भी लो लेवल फ्यूल पर न चलायें, ऐसा करने से वाल्व पर प्रेशर पड़ता है और इंजन डैमेज हो सकता है।

लीकेज होने पर बाहर निकलें 

ड्राइविंग के दौरान अगर आपकी CNG कार में लीकेज की समस्या आ रही है तो तुरंत कार को किसी सेफ जगह पर ले जायें और इंजन बंद कर दें।