15 लाख से कम कीमत में सबसे जल्दी चार्ज होने वाली 5 Electric Cars
Ashutosh Ojha
Tata Nexon EV
यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। यह 300 किलोमीटर तक की रेंज और 60 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज होने की सुविधा देती है। इसकी शुरुआती ex-showroom कीमत 14.99 लाख रुपये है।
Tata punch EV
10.98 लाख की शुरुआती ex-showroom कीमत के साथ टाटा की इस कार में 315 से 421 Km तक की रेंज और 56 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज होने की सुविधा मिल जाती है।
MG Comet EV
5 घंटे में 0 से 80% की चार्जिंग स्पीड के साथ MG Comet भी इस लिस्ट में शामिल है। इसकी शुरुआती ex-showroom कीमत 7.98 लाख रुपये है।
Tata Tiago EV
3.6 घंटे में 0 से 100% की चार्जिंग स्पीड के साथ टाटा की कार भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। बता दें इस कार की शुरुआती ex-showroom कीमत 8.69 लाख है।
Tata Tigor EV car
इस कार की शुरुआती ex-showroom कीमत 12.49 लाख रुपये है। यह टाटा की एक किफायती इलेक्ट्रिक कार है जो 8 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है।