भारत में सबसे ज्यादा  बिकने वाली 5 Electric Cars

Ashutosh Ojha

इलेक्ट्रिक कार

मौजूदा दौर में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है। अगर आप ऐसी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो हम यहां आपको बताएंगे 5 ऐसी EV Cars जिनकी कीमत 15 लाख से कम है।

MG Comet EV

यह भारत की सबसे छोटी 4 सीटर इलेक्ट्रिक  कार है। यह 230 किमी की ड्राइविंग रेंज के साथ  आती है। इसकी शुरुआती ex-showroom कीमत 7.98 लाख रुपये है।

Tata Tiago EV

250 से 315 किमी की ड्राइविंग रेंज वाली इस कार की शुरुआती ex-showroom कीमत 8.69 लाख है।

Tata Tigor EV

इस कार की शुरुआती ex-showroom  कीमत 12.49 लाख रुपये है। फुल चार्जिंग में यह 315 किमी तक जाती है। इसमें 26 KWH का बैटरी पैक मिलता है।

Citroen eC3

11.61 लाख रुपये की शुरुआती ex-showroom कीमत में मिलने वाली यह कार 320 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है। इसमें 29.2 KWH का बैटरी पैक है।

Tata Nexon EV

टाटा की 5 सीटर इस इलेक्ट्रिक कार की ड्राइविंग रेंज 325 से 465 किमी है। इसकी शुरुआती ex-showroom कीमत 14.99 लाख रुपये है।