इंदौर फिर सबसे साफ शहर, लेकिन सबसे गंदा कौन?इंदौर फिर सबसे साफ शहर, लेकिन सबसे गंदा कौन?Pooja Mishra स्वच्छता सर्वेक्षण 2023रिपोर्ट में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर को सबसे साफ शहर का खिताब मिला है, लेकिन सबसे गंदा शहर कौन-सा है? इंदौरहर साल की तरह इस साल भी देश के सबसे साफ शहर का खिताब इंदौर ने जीता है। 7वीं बार यह खिताब शहर को मिला।सूरत पहली बार देश के सबसे साफ शहरों की टॉप लिस्ट में गुजरात का सूरत भी शामिल है, जो दूसरे स्थान पर रहा। नवी मुंबईदेश के टॉप 10 स्वच्छ शहरों की लिस्ट के तीसरे स्थान पर एक लाख से अधिक आबादी वाला नवी मुंबई शहर रहा। ग्रेटर विशाखापत्तनमस्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग 2023 की सूची में चौथे नंबर पर आंध्र प्रदेश का ग्रेटर विशाखापत्तनम है, जो सबसे साफ है।सबसे गंदा शहर स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की लिस्ट के अनुसार, सबसे गंदा शहर पश्चिम बंगाल का हावड़ा शहर है।मेघालय-बिहारमेघालय का शिलांग और बिहार का खगड़िया, सीतामढ़ी भी देश के सबसे गंदे शहरों की लिस्ट में शामिल है।