इस लड़के ने महज 14 साल की उम्र में खड़ी कर  दी कंपनी

Ashutosh Ojha

Success Story

हम बताने जा रहे है ग्लोबल्स इंक के सीईओ सुहास गोपीनाथ की Success Story, जिन्होंने मात्र 14 वर्ष की आयु में ग्लोबल्स इंक कंपनी खड़ी करके पूरे दुनिया में अपना लोहा मनवा दिया था। आइए जानते हैं...

जन्म

सुहास गोपीनाथ का जन्म 4 नवंबर 1986 को कर्नाटक राज्य के बैंगलोर में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था।

शिक्षा

उनकी शुरुआती शिक्षा बैंगलोर स्थित एयर फ़ोर्स स्कूल से हुई। कंप्यूटर से उनका ज्यादा लगाव था।

कंप्यूटर सीखा

खुद के पास कंप्यूटर था नहीं इसलिए घर के पास मौजूद एक साइबर कैफ़े में कंप्यूटर सीखने जाने लगे।

वेबसाइट बनाना सीखा

साइबर कैफ़े में अब सुहास गोपीनाथ ने रात-दिन मेहनत कर वेबसाइट बनाना सीख लिया। सबसे पहले उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन Freelance Web Designer के तौर पर अपना  कराया।

कंपनी बनाई

सुहास गोपीनाथ ने जल्दी से कुछ बड़ा करने के लिए मात्र 14 वर्ष की आयु में ही अपनी खुद की कंपनी ग्लोबल्स इंक स्टार्टअप शुरुआत की।

टर्नओवर

उनकी लगन और मेहनत की बदौलत ही कंपनी को पहले वर्ष ही 1 लाख रुपये और दूसरे वर्ष पूरे 5 लाख का टर्नओवर मिला।

कई देशों में ब्रांच

ग्लोबल इंक की ब्रांच ब्रिटेन, स्पेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इटली समेत  कई दूसरे देशों में हैं।