Smartphone में Installed ऐप में Virus तो नहीं? ऐसे करें पता

Smartphone में Installed ऐप में Virus तो नहीं? ऐसे करें पता

Smartphone Tips

Smartphone Tips

क्या आपको भी ये डर सता रहा है कि कहीं फोन में इन्सटाल्ड किसी ऐप में Virus तो नहीं।

Remove Virus from Phone

तो आज हम आपके लिए एक गजब की ट्रिक लेकर आए हैं जिससे आप इसका पता लगा सकते हैं।

Step 1 

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Android Smartphone के प्ले स्टोर पर जाना होगा।

Step 2

यहां आपको राइट टॉप पर अपनी प्रोफाइल दिखेगी, इस पर क्लिक करें।

Step 3

इसके बाद नीचे दिख रहे प्ले प्रोटेक्शन ऑप्शन पर टैप करें।

Step 4

स्कैन बटन पर क्लिक करते ही अगर किसी ऐप में वायरस है तो वह शो हो जाएगा।

यह फीचर पूरी तरह से फ्री है।