Phone ब्रांडेड है या नहीं? चुटकियों में ऐसे करें पता

Sameer Saini

रियल या फेक?

क्या आप जानते हैं आप जो फोन यूज कर रहे हैं वो ब्रांडेड है भी या नहीं?

Scam

कई बार ऑनलाइन या ऑफलाइन हम सस्ते के चक्कर में ऐसे स्कैम्स का शिकार हो जाते हैं।

गजब की ट्रिक

अब सवाल ये है कि हम कैसे पता करें कि फोन असली है या नकली। तो इसे जानने की आज हम गजब की ट्रिक लेकर आये हैं। 

इस वेबसाइट पर जाएं

इसके लिए आपको https://www.imei.info/ पर जाना होगा।

IMEI नंबर

यहां आपको अपने फोन का IMEI नंबर डालना है।

कैसे पता करें IMEI नंबर?

फोन का IMEI नंबर पता करने के लिए अपने फोन के डायल पैड में *#06# एंटर करें।