क्या आप भी अपना पुराना स्मार्टफोन बेचने जा रहे हैं तो कुछ बातें जरूर जान लें।
नहीं तो आप किसी Scam का शिकार भी हो सकते हैं।
इसलिए ये 4 टिप्स जरूर फॉलो करें।
सबसे पहले अपने फोन से सभी सेव पासवर्ड हटाएं।
हम सभी फोन से सिम तो फटाफट निकाल लेते हैं लेकिन कई बार SD कार्ड निकालना भूल जाते हैं। ऐसा न करें
Smartphone बेचने से पहले अपने फोन से गूगल अकाउंट जरूर रिमूव कर दें।
पासवर्ड हटाने और अकाउंट रिमूव करने के बाद एक बार फोन को रिसेट भी जरूर करें।