नवरात्रि के 9 दिनों में पहने 9 रंग की साड़ी इन एक्ट्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

नवरात्रि के 9 दिनों में पहने 9 रंग की साड़ी इन एक्ट्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

आप नवरात्रि के पावन पर्व पर माधुरी से इंस्पिरेशन होकर ग्रीन कलर की साड़ी कैरी कर सकती हैं इस रंग को पवित्र और माता का रंग माना जाता है

Madhuri Dixit

आप नवरात्रि के दूसरे दिन पीले रंग की साड़ी कैरी कर सकती हैं, जिसको पूजा का प्रतिक माना जाता है ये रंग भी पवित्रता की निशानी होता है

Shilpa Shetty

नवरात्रि के तीसरे दिन आप लाल रंग की साड़ी बांध सकती हैं, जिसको पूजा के साथ-साथ सुहाग की निशानी माना जाता है

Katrina Kaif

इसके अलावा चौथे दिन गुलाबी रंग की साड़ी कैरी कर सकती हैं, जिसको खुशियों का प्रतिक माना जाता है और माता को गुलाबी और लाल रंग की चुनरी चढ़ाई जाती है

Alia Bhatt

अगर आप लाइट रंग के शौकीन हैं तो आप लाइट करल में फ्लोरल साड़ी कैरी कर नवारत्रि के पांचवे दिन की पूजा कर सकती हैं

Kareena Kapoor

आप नवरात्रि के छठे दिन ब्लू कलर की साड़ी कैरी सकती हैं, जिसको शांति और उन्नती दोनों का प्रतिक माना जाता है

Ananya Pandey

नवरात्रि के सातवें दिन आप क्रीम कलर की साड़ी कैरी कर माता रानी को पूजा-अर्चना से प्रसन्न कर सकती हैं

Kiara Advani

नवरात्रि में अष्टमी बेहद जरूरी और महत्वपूर्ण मानी जाती हैं इस मौके पर आप हल्की बनारसी साड़ी कैरी कर कन्या पूजन कर सकती हैं

Vidya Balan

नवरात्रि का सबसे आखिरी और महत्वपूर्ण दिन नवमी, इस खास दिन आप गोल्डन कलर की साड़ी से पूजन कर अपनी नवरात्रि को सपन्न कर सकती हैं।

Jahnvi Kapoor