घर में कौए का आना 7 बातों का देता है संकेत, जानें शुभ या अशुभ

यात्रा करते समय

यात्रा करते समय

यात्रा करते समय घर में कौआ आकर जोर-जोर से बोलता है तो इसका मतलब है कि आपकी यात्रा मंगलमय होने वाली है। साथ ही आपके जीवन में बड़ा बदलाव भी हो सकता है।

झुंड में कौए का आना

झुंड में कौए का आना

यदि आपके घर में झुंड में कौए का आते हैं और तेजी से बोलते हैं, तो इसका मतलब आपके साथ ही किसी तरह की अनहोनी हो सकती है। या फिर परिवार में कोई बड़ा संकट या बड़ी बीमारी हो आ सकती है।

घर के दक्षिण दिशा में कौए का बोलना

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि आपके घर के दक्षिण दिशा की ओर बैठकर कौआ बोलता है, तो यह एक अशुभ संकेत माना जाता है। मान्यता है कि इस दिशा में कौए को बोलने का मतलब आपके पितर आपसे नाराज है।

शरीर पर कौए का बैठना

यदि अचानक आपके शरीर पर कौआ आकर बैठ जाता है, तो यह बहुत ही बड़ा अपशकुन होता है। मान्यता है कि ऐसा होने से मानसिक तनाव और करियर में असफलता मिल सकती है।

कौए को रोटी खाते हुए देखना

कौए को रोटी खाते हुए देखना

यदि आप अपने घर में कौए को रोटी खिलाते हैं तो और वो कौआ रोटी खा लेता है, तो इसका मतलब आपकी मनोकामना जल्द पूरी होने वाली है। साथ ही आपको  किसी भी क्षेत्र में धन का लाभ हो सकता है।

कौए का अंडा देखना

कौए का अंडा देखना

यदि आपके घर में कौए का अंडा मिलता है तो यह आपके लिए बेहद ही शुभ होता है। मान्यता है कि कौए का अंडा घर में बड़ी खुशखबरी आने का संकेत देता है।