साड़ी में दिखना है खास तो ट्राई करें Samantha Ruth Prabhu के लुक्ससाड़ी में दिखना है खास तो ट्राई करें Samantha Ruth Prabhu के लुक्सAshutosh Ojhaसमान्था रूथ प्रभुसाउथ की मशहूर एक्ट्रेस में से एक समान्था रूथ प्रभु अपनी फिटनेस और एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। एथनिक लुकसमांथा रुथ प्रभु वेस्टर्न आउटफिट से ज्यादा एथनिक लुक में सूबसूरत लगती हैं।सोशल मीडियासमांथा अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं।बॉर्डर साड़ीसमांथा ने ब्लैक कलर की बॉर्डर वाली साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज कैरी किया हुआ है। नेट साड़ीसमान्था ने व्हाइट कलर की नेट साड़ी पहनी हुई है, आप भी उनके इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।देसी लुकइस साड़ी में समान्था बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनके इस देसी लुक से नजरें हटाना मुश्किल है।