मिनी बुलेट ट्रेन RapidX की पहली तस्वीरें आई सामने

रैपिड रेल से दिल्ली-मेरठ को जोड़ा जाएगा। यह 12 मिनट में साहिबाबाद से दुहाई तक पहुंचाएगी। हर स्टेशन पर 30 सेकेंड रुकेगी।

हर स्टेशन पर स्टॉपेज

हर स्टेशन पर स्टॉपेज

ट्रेन हर 10 से 15 मिनट के गैप पर ट्रेन मिलेंगी। 6 कोच वाली इस ट्रेन में 5 स्टैंडर्ड और एक 5 प्रीमियम कोच होगा।

6 कोच वाली ट्रेन

2 तरह की रैपिड रेल दौड़ेंगी। एक ट्रेन मोदीपुरम से बेगमपुर-प्रतापपुर होते हुए दिल्ली के सराय काले खां जाएगी, जो रैपिड रेल कहलाएगी।

2 तरह की ट्रेनें

दूसरी रेल मोदीपुरम से बेगमपुर होते हुए प्रतापपुर जाएगी, जिसका नाम मेरठ मेट्रो होगा। यह करीब 17 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

17 किलोमीटर का सफर

17 किलोमीटर का सफर

पहले फेज में ट्र्रेन के 17 किलोमीटर के रूट में 5 स्टेशन साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई में बनाए गए हैं।

5 रेलवे स्टेशन

5 रेलवे स्टेशन

लोगों को साहिबाबाद से दुहाई तक रैपिड रेल में सफर करने के लिए 50 रुपये देने पड़ेंगे। न्यूनतम किराया 20 रुपये होगा।

न्यूनतम किराया 20

रैपिड रेल के प्रीमियम कोच में सफर करने के लिए यात्रियों को दोगुना किराया देना होगा। इसका किराया 100 रुपये होगा।

प्रीमियम कोच का किराया

3 फीट हाइट वाले बच्चे परिजनों के साथ फ्री सफर कर पाएंगे। यात्री को 25 किलो वजन वाला सामान ले जाने की अनुमति मिलेगी।

बच्चों के लिए शर्त

बच्चों के लिए शर्त