.आखिर भगवान श्री राम को 14 साल का वनवास ही क्यों, 15 या 20 साल का क्यों नहीं?.आखिर भगवान श्री राम को 14 साल का वनवास ही क्यों, 15 या 20 साल का क्यों नहीं?Ashutosh Ojhaवनवासभगवान श्रीराम को 14 साल का वनवास हुआ था। लेकिन सिर्फ 14 साल का ही क्यों? आइए जानते हैं.कैकेयी की जिदवाल्मिकी रामायण के अनुसार राजा दशरथ की रानी कैकेयी की जिद के चलते भगवान राम को 14 साल का वनवास हुआ था।वजहदरअसल, कैकेयी ने राम को 10,12 साल नहीं 14 साल के लिए ही वनवास भेजा था। इसकी भी एक वजह थी।त्रेतायुग में नियमत्रेतायुग में एक नियम था कि यदि कोई राजा अपनी गद्दी से 14 साल तक दूर रहता है तो वह राजा बनने का हक खो देता है।कामयाब न हुई चालहालांकि कैकयी के बेटे भरत ने इस चाल को कामयाब नहीं होने दिया और भ्राता राम की गद्दी पर बैठने से मना कर दिया। भरत ने लौटाई राजगद्दीजब भगवान श्रीराम वनवास पूरा करके लौटे तो भाई भरत ने उन्हें उनकी राजगद्दी ससम्मान सौंप दी।14 दिन बाद पता चलाएक अन्य प्रसंग के अनुसार, राम को अयोध्या का राजा बनाए जाने की बात कैकेयी को 14 दिन बाद पता चली। कैकेयी का बदलाबस इसी बात का बदला लेने के लिए कैकेयी ने उन 14 दिन को हर दिन एक वर्ष मानकर 14 साल का वनवास राम के लिए मांगा।