तस्वीरों में करें राम लला के भव्य दर्शनतस्वीरों में करें राम लला के भव्य दर्शनAshutosh OjhaPM मोदी गर्भगृह जाते हुएअयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली झलक सामने आ गई है। आइए देखते हैं तस्वीरें.कौन कौन शामिल हुएअयोध्या में आज राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है, जिसमें नरेंद्र मोदी समेत बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई।रामललातस्वीरों में रामलला पीतांबर वस्त्र पहने हुए हैं और उनके हाथों में धनुष और तीर कमान नजर आ रहे है।रामलला की मूर्ति किसने बनाई ?यह प्रतिमा काले रंग की शालिग्राम शिला से निर्मित है और इसे कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने तैयार किया है।रामलला की प्रतिमा का वजनबता दें, रामलला की प्रतिमा की ऊंचाई 51 इंच और वजन 150-200 Kg है। प्रतिमा को पत्थर से बने कमल पर विराजित किया गया है।3 अरब साल पुरानीबता दें रामलला की यह मूर्ति 3 अरब साल पुरानी चट्टान से बनाई गई है।